Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरूस्कार-2022 के समारोह में श्रीमती शर्मा का चयन

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरूस्कार-2022 के समारोह में श्रीमती ममता शर्मा का चयन शिक्षक दिवस पर प्रशासन अकादमी भोपाल स्थित स्वर...


राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरूस्कार-2022 के
समारोह में श्रीमती ममता शर्मा का चयन

शिक्षक दिवस पर प्रशासन अकादमी भोपाल स्थित
स्वर्ण जयन्ती आडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में
किया जाएगा सम्मानित

राजगढ़ 04 सितम्बर, 2022
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसौरिया द्वारा दी गई जानकारी अनुसार श्रीमती ममता शर्मा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा के प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ होकर शाला की प्रभारी भी है। श्रीमती शर्मा द्वारा शाला में ग्राम के शत-प्रतिशत छात्रों के नामांकन एवं गुणवत्ता शिक्षा के लिए विभिन्न प्रयास किए। जिससे स्वयं के ग्राम के साथ आसपास के छात्र भी शिक्षण हेतु शाला में नियमित आते है। श्रीमती शर्मा द्वारा आनंदमय एवं भयमुक्त वातावरण में शिक्षण को रूचिकर बनाने हेतु स्थानीय स्तर पर उपलब्ध साधनों से कई प्रकार के टीएलएम तैयार किए गए हैं। श्रीमती शर्मा द्वारा तैयार किये गये टीएलएम से अन्य विद्यालय के शिक्षकों को भी सीखने को मिला है तथा विभिन्न स्तरो पर इनके टीएलएम को सराहा गया है।

श्रीमती शर्मा द्वारा ग्राम में सामाजिक बुराईओं जैसे नातरा प्रथा, बाल विवाह, बालिका शिक्षा, छुआछूत आदि उन्मूलन के लिए प्रयास किये गए है। श्रीमती शर्मा के विद्यालय की सक्सेश स्टोरी का नीपा द्वारा चयन किया गया तथा सक्सेश स्टोरी को विद्या चैनल पर भी प्रसारण किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा श्रीमती शर्मा के विद्यालय को एफएलएन की डाक्युमेन्ट्री में सम्मिलित किया गया है। श्रीमती शर्मा विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त प्रयास के रूप में स्वयं के मानदेय पर विगत पांच वर्ष से अथिति शिक्षक को भी रखा है। श्रीमती शर्मा द्वारा वृक्षारोपक्ष, जल संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छता अभियान आदि के लिये भी सक्रिय कार्य किया है। श्रीमती शर्मा द्वारा जिला, ब्लॉक एवं राज्य स्तरों पर विभिन्न प्रशिक्षण में अपनी भूमिका का सक्रिय निर्वहन किया है। श्रीमती शर्मा को विभिन्न स्तरो पर पुरूस्कार भी प्राप्त हुए है ।

श्रीमती शर्मा द्वारा शाला में उत्कृष्ट (अच्छे) कार्य करने से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरूस्कार-2022 के समारोह में चयन किया गया है।  05 सितम्बर, 2022 शिक्षक दिवस पर प्रशासन अकादमी भोपाल (म.प्र.) स्थित स्वर्ण जयन्ती आडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं