" दुर - दराज एवं गाँव - गाँव तक न्याय की पहुँच सुलभ बनाने के लिये विधिक सेवा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा ...
, नई दिल्ली के निर्देशानुसार म 0 प्र 0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक , म 0 प्र 0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक एवं म 0 प्र 0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में आज दिनोंक 23.09.2021 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में विधिक सेवा संस्था एवं पोस्ट ऑफिस विभाग के समन्वय से आमजन को उनके अधिकारों व विधिक सेवा की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वेबिनार कार्यक्रम के माध्यम से शुभारम्भ किया गया । इसी श्रृंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , राजगढ़ के द्वारा मुख्य पोस्ट ऑफिस , राजगढ़ में विधिक सेवा उपलब्ध कराये जाने व जागरूकता हेतु डिस्ले बोर्ड एवं फ्लैक्स का श्रीमती अंजली पारे , तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश , राजगढ़ के कर कमलों से शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर श्रीमती मीनल श्रीवास्तव , सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , राजगढ़ ( म 0 प्र 0 ) द्वारा उक्त अभियान के संबंध में जानकारी दी गई , कि गाँव - गाँव तक तथा दुर - दराज के ईलाकों में पोस्ट ऑफिस विभाग कार्यरत् है । विधिक सेवाओं एवं आमजन के अधिकारों की जानकारी दुर - दराज के क्षेत्रों , गाँव - गाँव तक तथा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से पोस्ट विभाग के सहयोग से जिला , तहसील एवं ग्रामीण स्तर के पोस्ट ऑफिसों में पैम्पलेट्स व आवेदन - पत्र , विधिक सहायता हेतु लिफाफे सहित आमजन की सूविधा के लिये पोस्ट ऑफिसों में रखवाये जायेंगे ।
साथ ही पोस्ट ऑफिस के समस्त कर्मचारियों को नालसा विधिक सेवा ऐप उनके मोबाईल में डाउनलोड करवाकर , प्रशिक्षण भी दिया जायेगा , ताकि कोई भी आम नागरिक पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आवेदन - पत्र कार्यालय में प्रेषित कर अथवा पोस्ट मैन के माध्यम से मोबाईल ऐप से आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , राजगढ़ में प्रेषित कर , विधिक सहायता प्राप्त कर सकें । कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित ना हो तथा सभी को समान न्याय मिले । न्याय की पहुँच सुलभ बनाने हेतु जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है , ताकि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आमजन आसानी से विधिक सेवा प्राप्त कर सकें । इस अवसर पर जिला न्यायालय , राजगढ़ के समस्त न्यायाधीशगण एवं पोस्ट ऑफिस विभाग के अधिकारी , कर्मचारी , पैरालीगल वॉलेंटियर्स , पैनल लॉयर्स उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं