Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव एवं हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित

केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव एवं हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित  केंद्रीय विद्यालय राजगढ...

केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव एवं हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित 
केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में आज  आजादी के अमृत महोत्सव एवं हिंदी पखवाड़ा समारोह के उपलक्ष्य में  ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रूप से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया  l  इस काव्य गोष्ठी में देश के राष्ट्रीय कवि  प्रोफेसर डॉक्टर श्री शंभू सिंह जी 'मनहर' प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम व राजगढ़ जिला इकाई  के प्रमुख कवि उपस्थित  हुए l  राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शंभू सिंह जी मनहर द्वारा देश के शहीदों एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का प्रभावशाली वाचन करके विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का प्रसारण ऑफलाइन के साथ साथ विद्यालय के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया गया । कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राष्ट्रकवि श्री "शंभू सिंह मनहर" कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री श्याम बाबू खरे , विशेष अतिथि एवं विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य श्री साजिद हाशमी जी , श्री कल्लू खान नाजा , विद्यालय के प्राचार्य  श्री नंदकिशोर सोनी और अन्य कवियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ  काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया गया l जैसा कि हमारे भारत देश में अतिथि देवो भवः की प्रथा रही है  l  इसीका निर्वहन करते हुए केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में पधारे सभी  अतिथियों एवं कवियों का प्राचार्य महोदय ने पुस्तक भेंट  कर सभी का सम्मान किया गया l काव्य गोष्ठी में राष्ट्र भक्ति ,देशभक्ति, हास्य- व्यंग, हिंदी भाषा, एवं ओजस्वी  कविताओं  गजलों एवं मुक्तक के माध्यम से कवियों ने विद्यालय के विद्यार्थियों , शिक्षकों ,अभिभावकों को मंत्रमुग्ध एवं भाव विभोर किया l
राजगढ़ जिले के विभिन्न अतिथि कवि के रूप में   श्री साजिद हाशमी (पूर्व तहसीलदार) श्री कल्लू खान नाजा,  प्राचार्य श्री नंदकिशोर जी सोनी द्वारा राष्ट्रभक्ति  तथा श्री श्याम बाबू खरे (जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी) ,श्री कुंवर प्रजापति , श्री राजेश व्यास , ओजस्वी कवि  श्री राहुल भिलाला, श्री राजेंद्र खत्री,  हास्य व्यंग्य कवि श्री डालचंद मन्नू  , श्री महेंद्र वत्स , श्री राहुल कुंभकार , कमल क्रांतिवीर श्री गोपाल गीतकार, श्री रामेश्वर रोचक आदि  कवियों के द्वारा राष्ट्रीय काव्य पाठ से  "स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव " के अवसर पर समा बांधा गया।  धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई राजगढ़ के कवि अध्यक्ष श्री कमल क्रांति जी द्वारा किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं