Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की व्यापक तैयारी हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक अखिल भारतीय अभियान ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की व्यापक तैयारी हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक एव...


02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक अखिल भारतीय अभियान ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की व्यापक तैयारी हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

राजगढ़ 29 सितम्बर, 2021
सचिव जिला न्यायाधीश श्रीमती मीनल श्रीवास्तव द्वारा यह अवगत कराया गया है  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय- राजगढ़ के मार्गदर्षन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) के निर्देष के पालन में म0प्र0 राज्य प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेशित कार्ययोजना के अनुक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर 02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक आयोजित किये जाने वाले मेला, प्रभातफेरी, वृहद विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजनार्थ 29 सितम्बर 2021 को प्रधान जिला न्यायाधीष के सभाकक्ष में श्री अनिल कुमार भाटिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय राजगढ़ की अध्यक्षता में जिला राजगढ़ जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ 02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्पिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि पर आयोजित की जाने वाली प्रभातफेरी, मेला एव जागरूकता शिविर कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। 

उक्त क्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारीगणों को 02 अक्टूबर, 2021 को जिला न्यायालय राजगढ़ से प्रातः 09ः00 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पैरालीगल वालेंटियर्स, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवियों आदि के साथ प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जायेगा, जिसका कि समापन मंगल भवन, नाका नं. 03 राजगढ़ पर किया जायेगा। तत्पष्चात् मंगल भवन परिसर, राजगढ़ में 11 बजे से प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनहितैषी, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उददेष्य से मेला एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियों व शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन के संबध्ां में अध्यक्ष द्वारा समस्त विभागों से उपस्थित विभागाध्यक्षों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समन्वय व सहयोग प्रदान करने बावत् उदबोधन दिया गया। उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव द्वारा भी उक्त आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से समस्त पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

                 प्रधान जिला न्यायाधीश के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला न्यायालय राजगढ़ के समस्त न्यायाधीशगण, जिला प्रशासन के पुलिस अधीक्षक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, पी.डब्ल्यू.डी., पी0आई0यू0, नगर पालिका, यूनीसेफ ममता संगठन, चाईल्ड लाइ्रन, शिक्षा विभाग, सामाजिक संस्था जिला जेल, राजगढ़ एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उक्त बैठक से पूर्व ए0डी0आर0 सेंटर, राजगढ़ में श्रीमती मीनल श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय राजगढ़ के नेतृत्व में जिला राजगढ़ के समस्त दैनिक समाचार पत्र पत्रिकाओं, इलेक्ट््रॉनिक वेब न्यूज चैनलों के संवाददाताओं, ब्यूरो प्रमुखों के साथ 02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्पिता महात्मा गांधी के जन्मतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभातफेरी, मेला, जागरूकता शिविर आदि कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिददीकी द्वारा भी 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। बैठक में पी.आर.ओ. एवं विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं, न्यूज चैनलों के संवाददाता, ब्यूरोचीफ आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं