डेंगू का लार्वा घर, कार्यालय अथवा आसपास के गढ्ढ़ों में पाए गए तो लगेगा जुर्माना समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश राजगढ़ ...
डेंगू का लार्वा घर, कार्यालय अथवा आसपास के
गढ्ढ़ों में पाए गए तो लगेगा जुर्माना
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
राजगढ़ 13 सितम्बर,2021
निवास अथवा निवास के आसपास गढ्ढ़ो में जल भराव होता है और उसमें डेंगू के लार्वा पाए जाते है तो संबंधित के विरूद्ध जुर्माना लगाया जाएगा। इसी प्रकार शासकीय कार्यालयों अथवा उसके आसपास गढ्ढों में जल भराव होता है और डेगू के लार्वा पाए जाते हैं तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध भी जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा। यह निर्देश आज आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को दिए है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में वर्षा ऋतु के मद्देनजर गढ्ढ़ों में जल भराव नही हो और मच्छर आदि पनपें नही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतें जी.आर.एस. सचिवों एवं नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वच्छता प्रभारियों को सतर्क करें। इस हेतु उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय अभियान चलाने, फॉगिंग एवं केमिकल के छिड़काव कराने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इसके साथ ही उन्होंने जीरापुर नगरीय निकाय क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवष्यकता बताई।
समीक्षा के दौरान उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के बाजारों में सुरक्षित एवं आसान आवागमन के लिए ठेले आदि व्यवस्थित किए जाने तथा हाईवे एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों के आवारा गौवंशीय पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट कराने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा पशुओं के बैठने पर सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने आवारा पशुओं के कारण सडक दुर्घटना में जनहानि होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
कोविड-19 वैक्सिनेशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को 17 सितम्बर, 2021 को कोविड वैक्सिनेशन महा अभियान की तैयारी करने, वैक्सिनेटर एवं वैक्सिनेशन साईट बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा टीकाकरण वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर निर्धारित महा अभियान लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिष्चित रहे।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु लक्षित हितग्राहियों की ई.के.वाय.सी. कराने एवं 18 सितम्बर, 2021 को जबलपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिले के हितग्राहियों को गैस कनेक्षन वितरण कार्यक्रम का जिले की समस्त गैस एजेन्सी वार जीवंत प्रसारण दिखाए तथा जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए स्थल चिन्हित कर आवष्यक तैयारी करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर उन्होंने समाधान, सी.एम. हेल्प लाईन, सी.एम. मोनिट, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों के पत्रों एवं टी.एल. के पत्रों तथा फसल पर समय सीमा में कार्रवाई सुनिष्चित करने तथा गौशालाओं में पशुओं के लिए पानी चारा तथा गौशाला में विद्युत कनेक्षन प्रदान करने के निर्देश जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिए।
इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं