फरियादी की अमेजन आइडी को हैक कर प्रिमियम मेम्बरषिप प्राप्त कर धोखाधडी पूर्वक 21 लाख रूपये के 68 मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला राज्य सायबर स...
फरियादी की अमेजन आइडी को हैक कर प्रिमियम मेम्बरषिप प्राप्त कर धोखाधडी पूर्वक 21 लाख रूपये के 68 मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला राज्य सायबर सेल, इन्दौर के षिकंजे में।
इंदौर :
1. फरियादी को मोबाइल खरीदने के लिये चाहिये था, लोन।
2. आरोपी द्वारा अमेजन से लोन पर ईएमआई करवाने के नाम पर फरियादी से उसकी अमेजन एप्पलीकेषन का प्राप्त किया यूजर आइडी।
3. आरोपी द्वारा अमेजन आइडी हैक कर उसका पासवर्ड रिसेट कर उस पर प्राप्त की गई, अमेजन की प्रिमियम मेम्बरषिप।
4. आरोपी द्वारा हैक की गई, अमेजन आइडी से 68 मोबाइलों (कीमत 21 लाख रूपये )की गई खरीददारी।
5. आरोपी द्वारा हैक की गई अमेजन आइडी से खरीददारी के लिये अलग-अलग क्रेडिट/डेबिट कार्ड का किया जाता था, उपयोग।
6. आरोपी द्वारा हैक की गई अमेजन आइडी से अलग-अलग षिपिंग एड्रेस पर ली जाती थी, मोबाइलों की डिलेवरी।
7. आरोपी द्वारा फरियादी की अमेजन यूजर आइडी व मेल आइडी चेंज करने के लिये फरियादी के नाम से बनायी थी, फर्जी मेल आइडी।
8. आरोपी से अपराध में प्रयुक्त एक मोबाइल मय दो सीम, दो मास्टर कार्ड किया जप्त।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक राज्य सायबर पुलिस द्वारा आर्थिक अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देषों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादी अमित पिता श्रीकान्त परवाल निवासी- इन्दौर के द्वारा एक षिकायत आवेदन पत्र दिया। जिसमें आवेदक के मोबाइल हैण्डसेट पर डाउनलोड अमेजन अप्पलीकेषन जो आवेदक की मेल आइडी एवं मोबाइल नम्बर से रजिस्टर्ड को हैक कर तीन महिनों में कुल 21 लाख रूपयों के मोबाइल धोखाधडी पूर्वक खरीदे गये। षिकायत की जॉच पर से अपराध क्रमांक 165/2021 धारा 419, 420 भादवि एवं 66सी, 66डी आइटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचन हेतु एक टीम निरीक्षक अंजू पटेल, सउनि0 रामप्रकाष बाजपेई एवं आर0 रमेश भिडे की गठित की गई।
दौराने विवेचना फरियादी के द्वारा दिये गये अमेजन यूजर आइडी की जानकारी अमेजन से प्राप्त करने पर एवं उसका तकनीकी विष्लेषण करने पर दो संदिग्ध मोबाइल नम्बर प्राप्त हुए, जिसके नाम पते की तस्दीक करने पर प्रतिक लालवानी पिता सुभाष लालवानी उम्र-29 साल निवासी-10, सिल्वर पैलेस इन्दौर के द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बर चलाना पाये गये। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसकी प्रतिक मोबाइल के नाम से जेल रोड, इन्दौर में मोबाइल की दुकान है। जहॉ फरियादी लोन पर मोबाइल खरीदने के लिये आया था। तब फरियादी की जानकारी के बिना आरोपी प्रतिक के द्वारा उसकी अमेजन यूजर आइडी प्राप्त कर अमेजन आइडी हैक कर अपने मोबाइल में लॉग इन कर उस पर अमेजन की प्रिमियम मेम्बषिप तीन महिनों के लिये प्राप्त कर ली गई। आरोपी के द्वारा फरियादी की यूजर आइडी से तीन महिनों के अन्तराल में अलग-अलग क्रेडिट /डेबिट कार्ड, ईमेल आइडी एवं षिपिंग एड्रेस का उपयोग कर अमेजन से डिलेवरी प्राप्त कर कस्टमर को मोबाइल बेच दिये गये।
बाद में आरोपी द्वारा फरियादी के नाम से फर्जी मेल आइडी बनाकर उसके माध्यम से अमेजन को मेल कर एक अन्य फर्जी मेल आइडी व अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कर ली गई। आरोपी द्वारा उक्त घटनाक्रम कमीषन पर लाभ प्राप्त करने एवं जीएसटी व इन्कम टैक्स की बचत करने के लिये किया जा रहा था।
उक्त प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक अंजू पटेल, सउनि0 रामप्रकाष बाजपेई, सउनि रामपाल, प्र0आर0 विजय बडोदकर एवं आर0 रमेश भिडे की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम पताः- प्रतिक लालवानी पिता सुभाष लालवानी उम्र-29 साल निवासी-10, सिल्वर पैलेस इन्दौर
सावधानियॉः- 1. किसी भी अंजान व्यक्ति के हाथों में अपना मोबाइल नही दे।
2. किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आये हुए ओटीपी शेयर न करें।
3. बैंक के संबंध में आये हुए कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें।
4. ऑनलाइन शॉपिंग अप्पलीकेषन की यूजर आइडी एवं पासवर्ड अंजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें।
5. डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें।
6. फोन कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये जा रहे निर्देष का पालन बिल्कुल भी न करें।
7. मोबाइल पर किसी भी प्रकार की रिमोट अप्पलीकेषन डाउनलोड न करें
कोई टिप्पणी नहीं