उत्कृष्ट विद्यालय, राजगढ़ के छात्र-छात्राओं को विधिक साक्षरता क्लब की जानकारी दी राजगढ़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक ...
उत्कृष्ट विद्यालय, राजगढ़ के छात्र-छात्राओं को
विधिक साक्षरता क्लब की जानकारी दी
राजगढ़
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ के छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित विधिक साक्षरता क्लब योजना विषय पर जिला न्यायालय राजगढ़ स्थित ए.डी.आर. सेंटर से अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्षन में एवं सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिददीकी के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से विधिक साक्षरता षिविर आयोजित कर जागरूक किया गया।
विधिक साक्षरता क्लब विषय पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान मुख्य अतिथि जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिददीकी द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बताया कि, जिला राजगढ़ में जिला मुख्यालय एवं चार अन्य तहसीलों के उत्कृष्ट विद्यालयों में नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2018 में विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना छात्रा छात्राओं को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने व अन्य गतिविधियां आयोजित करने के उददेष्य से की गई थी। विधिक साक्षरता क्लब संचालन हेतु नालसा नई दिल्ली द्वारा गाईडलाईन प्रेषित की गई है। जिसके अनुसार आपके विद्यालय के ही एक शिक्षक को टीचर इंचार्ज के तौर पर नियुक्त किया गया है व एक दल गठित किया गया है। उक्त दल में कक्षा 09 एवं 11 के छात्र-छात्राओं को सदस्य के तौर पर सम्मिलित किया गया था। चूॅंकि अधिक समय व्यतीत हो जाने से उक्त विद्यार्थियों ने अपना अध्ययन पूर्ण होने के कारण बाहर जा चुके है। अब पुनः दल का गठन किया जाना है। जिसमें आप लोगों द्वारा सहभागिता की जानी है, ताकि विधिक साक्षरता क्लब के संचालन में अपना पूर्ण योगदान देकर क्लब के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों को भी कानून की जानकारी सुलभ व सहजता से प्रदान कर सकें। विधिक जानकारी देने हेतु नालसा द्वारा कम्प्यूटर व अन्य फर्नीचर, विधिक ज्ञान हेत पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। विधिक साक्षरता क्लब के सदस्यों को उक्त कम्प्यूटर व पुस्तकें पढ़ने के लिये उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही दल के सदस्यों के द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां मासिक रूप से आयोजित कराईं जाती है। जिसमें प्रमुख रूप से चित्रकला, निबंध, वाद विवाद, भाषण, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में शामिल हैं। कोरोना कोविड-19 के कारण विद्यालय वर्तमान में बंद होने से तथा ऑनलाईन माध्यम से अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है, इस कारण मासिक गतिविधियां भी ऑनलाईन होंगी और प्रतिभागी छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित अन्य योजनाओं जैसे- निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह योजना, लोक अदालत, पैरालीगल वालेंटियर्स, लीगल एड क्लीनिक आदि की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, राजगढ़ के अध्यापकगण व विद्यार्थीगण ऑनलाईन माध्यम से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं