तहसील परिसर में दीदी कैफे का शुभारंभ सारंगपुर तहसील परिसर में आजीविका समूह महिलाओं का * दीदी कैफे * प्रारंभ हुआ। महिला समूह को र...
तहसील परिसर में दीदी कैफे का शुभारंभ
सारंगपुर तहसील परिसर में आजीविका समूह महिलाओं का *दीदी कैफे* प्रारंभ हुआ। महिला समूह को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की पहल के तहत एसडीएम श्री राकेश मोहन त्रिपाठी ने इसका शुभारंभ हुआ।
इस कैफे का संचालन जमुना गंज में गठित मां बिजासन स्व सहायता समूह की महिलाएं करेगी। इस अवसर पर तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा , जनपद सीईओ श्री मुकेश कुमार जोशी उपस्थिति रहे। कैफे का प्रबंधन श्रीमती माया वर्मा एवं श्रीमती कृष्णा बाई द्वारा किया जाएगा। इस कैफे के शुभारंभ से जहां महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।वही तहसील परिसर में आने वालों को सुविधा होगी।।
कोई टिप्पणी नहीं