Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

सायबर क्राईम पुलिस जिला भोपाल विभिन्न लोन एप्पलीकेशनों द्वारा लोन चुकाने के नाम पर प्रताड़ित करने के संबंध में एडवायजरी.

सायबर क्राईम पुलिस जिला भोपाल विभिन्न लोन एप्पलीकेशनों द्वारा लोन चुकाने के नाम पर प्रताड़ित करने के संबंध में एडवायजरी. आप वर्त...

सायबर क्राईम पुलिस जिला भोपाल विभिन्न लोन एप्पलीकेशनों द्वारा लोन चुकाने के नाम पर प्रताड़ित करने के संबंध में एडवायजरी.

आप वर्तमान समय में इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न लोन एप्पलीकेशनों को अपने फोन में इंस्टाल कर आसानी से थोड़ी सी जानकारी सांझा कर लोन प्राप्त कर लेते हैं ।

 आपके द्वारा समय पर लोन का रीपेमेंट करने के बाबजूद जान - बूझकर एप्पलीकेशन रीपेमेंट को देरी से एप्प पर अपडेट करते हैं । 

फर्जी लोन एप की पहचान 

→ लोन एप्प से संबंधित कर्मचारियों द्वारा विभिन्न नंबरों से आपको एवं आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट के लोगों को लोन रीपेमेंट के लिए बार - बार काल करना । नंबरों से

 → आपके अश्लील भाषा का प्रयोगकर व्हाट्सएप पर रिकार्डिंग भेजा जाना I

 ● आपके फोटो के साथ मार्किंग कर सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकियां दी जाना ।

● आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट के लगभग सभी लोगों को प्रताड़ित किया जाना । नाम प्रताड़ित किया जाना ।

 - व्हाट्सएप ग्रुप क्रीएट कर आपको लोन रीपेमेंट के - बहुत कम ड्यूरेशन दिया जाना । 

अनावश्यक के लोन एप्पलीकेशन के झंझट मे न पड़े । क्या करें क्या न करें RBI की बेवसाईट पर जाकर लोन एप्पलीकेशन के रजिस्ट्रेशन के संबंध में जांच पड़ताल कर ही एप्पलीकेशन डाउनलोड करें । 

किसी भी एप्पलीकेशन को बहुत ही सोच समझकर अपने फोन का एक्सेस दे । 

 सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 0755-2920664 या 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाई नंबर 155260 पर दे ।

 सायबर क्राइम पुलिस भोपाल द्वारा जनहित में जारी

कोई टिप्पणी नहीं