मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राजगढ़ आगमन पर राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर जी ने क्षेत्र कि समस्याओ ओर विकास कार्यों से सम्बन्धी ...
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राजगढ़ आगमन पर राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर जी ने क्षेत्र कि समस्याओ ओर विकास कार्यों से सम्बन्धी दिये कई पत्र
आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विधान सभा अंतर्गत स्तिथ छायन ग्राम मे प्रवास के दौरान राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर 1 दर्जन करीब पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमे सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे हो रही अनियमित्ता ओर भ्रष्टाचार के सम्बन्ध मे पत्र लिखा , एवं लम्बित विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु मांग की गई जिसमे बारोल से पापड़ैल मार्ग के निर्माण करवाने सम्बन्धी पत्र लिखा एवं खाजला से बारोल पिपलोदी भियापुरा खिलामरगढ़ से घोड़ापछाड़ एन एच 3 तक एन एच ए आई डामरीकरण सडक निर्माण कराये जाने हेतु पत्र् के मध्यम् से मांग रखी एवं एन एच 52 बामलाबे मार्ग व राजगढ़ से पिपलोदी मार्ग व चतुखेड़ा से कोलूखेड़ा मार्ग व दाताग्राम से किलाअमरगढ़ मार्ग व किलाअमरगढ़ से घोड़ापछाड़ एन एच 3 कल्पोनी से सोनखेड़ा राजगढ़ से सांवसड़ा कलिपीठ मार्ग के सम्बन्ध मे अवगत करवाया एवं मोहनपुरा सिचाई परियोजना मुन्द्ला डैम से एवं विकास खंड खिलचीपुर मे डेंडिया तालाब से जो गांव नहर से वंचित रह गये उन गाँवों के नाम पत्र के माध्यम से दिये एवं विधान् सभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं