Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस फर्जी Paytm एप्प के माध्यम हो रही ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस फर्जी Paytm एप्प के माध्यम हो रही ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी   • ठग द्वारा ग्राहक बनकर दुकान से सामान...

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस फर्जी Paytm एप्प के माध्यम हो रही ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी 
 • ठग द्वारा ग्राहक बनकर दुकान से सामान खरीदकर दुकानदारों को पेमेंट करने के लिए Paytm के जैसे दिखने वाले फर्जी एप्प से पेमेंट अमाउंट इंटर कर फर्जी सक्सेसफुल पेमेन्ट ईमेज दिखाकर शॉपिंग कर दुकानदार से ठगी करते है ।

इस तरह की ठगी से बचने के लिए सतर्क रहे , निम्न बातों का ध्यान रखे :

 → किसी भी ऑनलाईन वॉलेट के पेमेन्ट सक्सेसफुल ईमेज को देखकर जल्दबाजी मे विश्वास करके ठगी के शिकार न बने बल्की उसी इमेज मे पेमेन्ट प्राप्तकर्ता का बैंक अकाउंट / @UPI ID नंबर व REF . no आवश्यक रूप से चेक करे । 

→ जब भी किसी से ऑनलाइन वॉलेट ( पेटीएम , फोन - पे , गुगल - पे आदि ) के द्वारा पेमेंट प्राप्त करते है तो अपने संबंधित बैंक या वॉलेट अकाउंट का बैलेंस अवश्य चेक करे ।


- साउन्ड बाक्स का उपयोग करे जिसमे पेमेन्ट प्राप्तकर्ता को साउन्ड मशीन , पेमेन्ट प्राप्त हुआ है की जानकारी साउन्ड के रूप में देती है ।

 ● किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड होंने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाईन नंबर 704912-4445 पर कॉल कर सूचित करे । इंदौर पुलिस द्वारा जनहित मे जारी ।।

कोई टिप्पणी नहीं