मछली पालन का लालच देने वालों के झांसे में न आएं प्रदेश में फिश फॉर्चून कंपनी हरियाणा का एक दल सक्रिय है, जो मछली पालन से अत...
मछली पालन का लालच देने वालों के झांसे में न आएं
प्रदेश में फिश फॉर्चून कंपनी हरियाणा का एक दल सक्रिय है, जो मछली पालन से अत्यधिक लाभ का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में ऐसे अनेक प्रकरण शासन के संज्ञान में आये हैं एवं उनमें पुलिस प्रकरण भी दर्ज हुए हैं तथा प्रकरणों की जांच क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा की जा रही है।
निजी भूमि पर तालाब बनवाकर मछली पालन के नाम पर लालच देने वालों के झांसे में नहीं आएं और न ही ऐसे व्यक्तियों का सहयोग करें। अगर ऐसे कोई व्यक्ति मत्स्य पालकों से संपर्क में करते हैं तो इसकी सूचना तत्काल मछली पालन विभाग एवं पुलिस विभाग को दें।
Department of Fisheries, Madhya Pradesh
कोई टिप्पणी नहीं