*अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित* माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के निर्देश के पालन में जिला...
*अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित*
माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के निर्देश के पालन में जिला स्तर पर गठित सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों हेतु पुनरावलोकन समिति अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी राजगढ़ की बैठक का आयोजन माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ श्रीमान अनिल कुमार भाटिया की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी 2022 को जिला न्यायालय राजगढ़ के सभागार मैं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई।
दिनांक 25 फरवरी 2022 को विचाराधीन बंदियों की रिहाई की समीक्षा हेतु ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक में अध्यक्ष के तौर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ श्रीमान अनिल कुमार भाटिया एवं सदस्य के तौर पर श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रदीप शर्मा, श्रीमती मीनल श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ एवं जेल अधीक्षक श्री एस एन राणा, फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे ऑनलाइन आयोजित बैठक में जिला जेल राजगढ़ एवं उप जेल नरसिंगढ़ तथा सारंगपुर से विचाराधीन बंदियों की प्राप्त सूचियों में से विचारण उपरांत एक बंदी अंतर्गत धारा 151 को चिन्हित किया जाकर रिहाई हेतु अनुशंसा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं