Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

Cng किट फिटिंग सेंटर का शुभारंभ, ये राजगढ़ का पहला सीएनजी फिटिंग सेंटर है

Cng किट फिटिंग सेंटर का शुभारंभ, ये राजगढ़ का पहला सेंटर है राजगढ़ में CNG के डिमांड को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ का पहला ऑटो रहमान CNG ...

Cng किट फिटिंग सेंटर का शुभारंभ, ये राजगढ़ का पहला सेंटर है

राजगढ़ में CNG के डिमांड को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ का पहला ऑटो रहमान CNG किट फिटिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। मौके पर मोजूद लोगो ने कहा कि राजगढ़ में एक पंप स्टेशन पर सीएनजी गैस का मिलना शुरू हो गया है।

ऐसी स्थिति में सीएनजी किट मिलना और उसके फिटिंग होने के लिए एक एजेंसी की जरूरत थी जो कि *ऑटो रहमान* के रूप में शुरू किया गया है। कहा कि फिलहाल लोगों को इस कीट के लगाने से एक तो पैसे की भी बचत होनी है और दूसरी तरफ प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना भी मुख्य उद्देश्य है। डायरेक्टर मार्केटिंग शेख इनाम ने कहा पेट्रोल की गाड़ी में इसे सेटिंग कराकर इसका लाभ ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं