Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

सालाना उर्स (मेला) की तैयारी शुरू , 10 मार्च से लगेगा इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा उर्स अजमेर शरीफ दरगाह के बाद।

सालाना उर्स (मेला) की तैयारी शुरू , 10 मार्च से लगेगा इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा उर्स अजमेर शरीफ दरगाह के बाद। जिला मुख्यालय स्थि...

सालाना उर्स (मेला) की तैयारी शुरू , 10 मार्च से लगेगा इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा उर्स अजमेर शरीफ दरगाह के बाद।

जिला मुख्यालय स्थित बाबा बदख्शानी दरगाह परिसर में 10 मार्च से जारी 108 वें सालाना उर्स लगेगा , जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। 25 हजार से अधिक जायरीन पहुंचेने की संभावना । बीते वर्ष की तुलना में यह संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा रह सकती है।

कोरोना वायरस की आशंका के चलते लोग सतर्कता बरत रहे हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी दरगाह परिसर में उप्र के रामपुर, राजस्थान के कपासन, उदयपुर, राजगढ़ व भोपाल की कव्वाल पार्टियों ने कव्वालियां पेश की जाएगी।  इन पार्टियों के अलावा अजमेर की कव्वाल पार्टी भी कव्वालियां पेश करेंगे।


अजमेर के बाद यहां बढ़ी मात्रा में हर साल आते ही जायरीन 

राजगढ़ में हर साल 10 मार्च से 15 मार्च तक रहता है उर्स 

देखे वीडियो राजगढ़ उर्स

उर्स कमेटी के सदर एहतेशाम सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स की शुरुवात गुसल शरीफ की रस्म के साथ होगी । इस रस्म में पूरे दरगाह परिसर को इत्र, गुलाबजल और पवित्र जल से धोकर पाक साफ किया जाता है। इस रस्म के बाद उर्स की विधिवत शुरुआत हो जाती है। इसके बाद आगामी पांच दिन तक अनेक आयोजन किए जाएगें। इसके पूर्व दरगाह के सभी खिदमदगारों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर सहित प्रदेश के कई शहरों के खिदमदगार शामिल हुए जिन्हें बैठक के दौरान उर्स की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सीसीटीवी कैमरों की जद में होगा उर्स 

पांच दिन तक चलने वाले उर्स के दौरान देशभर के लाखों जायरीनों कव्वाल शामिल होंगे। इस दोैरान दरगाह परिसर के बाहर विशाल मेला भी लगेगा। मार्च 25 तारीख तक चलने वाले इस  मेले में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के लिए खासे इंतजाम किए है। जिसके अन्तर्गत पूरे उर्स परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी भी उर्स परिसर में मौजूद रहेंगे ।


*राजगढ़ उर्स 2022*
*हजरत बाबा बदख्शानी की दरगाह पर उर्स 10 मार्च से* 


कोई टिप्पणी नहीं