Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

"103-112 किमी/घण्टा की रफ्तार से दौड़ रहे वाहनो पर इंटरसेप्टर व्हीकल टीम ने की प्रभावी कार्यवाही

●"103-112 किमी/घण्टा की रफ्तार से दौड़ रहे वाहनो पर इंटरसेप्टर व्हीकल टीम ने की प्रभावी कार्यवाही● ◆हमारा लक्ष्य :- सुगम, सु...

●"103-112 किमी/घण्टा की रफ्तार से दौड़ रहे वाहनो पर इंटरसेप्टर व्हीकल टीम ने की प्रभावी कार्यवाही●

◆हमारा लक्ष्य :- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात◆

●डीसीपी, यातायात प्रबंधन के निर्देश पर, इंटरसेप्टर व्हीकल टीम ने की आकस्मिक चैकिंग

●यातायात प्रबंधन पुलिस का अभियान "नियंत्रित गति - सुरक्षित जीवन"

●अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन कर तेज/लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वाले 12 वाहनों पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने की कार्यवाही


       पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, श्री महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात प्रबंधन के साथ-साथ अधिकतम गति सीमा का उलंघ्घन कर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल से प्रभावी कार्यवाही करें।

   सूचना पर आज दिनांक 9 मार्च 2022 को यातायात प्रबंधन पुलिस के निरीक्षक आयूब खान के साथ "क्यूआरटी टीम-4" के प्रभारी सूबेदार सौरभ सिंह कुशवाह व टीम द्वारा "इंटरसेप्टर वाहन" के साथ केट रोड, सुपर कॉरिडोर रोड पर आकस्मिक चैकिंग लगाकर, निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करते हुए तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की गई थी ।

       यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही के दौरान कार क्रमांक GJ18-BX-1133 के कार चालक द्वारा कार को 112 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से व कार क्रमांक MP13-CR-0700 के चालक द्वारा 103 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलाकर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गई। इसी प्रकार अन्य *10 वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्यवाही* करते हुए समन शुल्क राशि वसूली गई, साथ ही हिदायत दी गई कि निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए वाहन चलायें।
        'गति की अति' के कारण लगातार ना केवल रोज दुर्घटनाएं हो रही है बल्कि असमय दुखद मौतें भी सामने आ रही है। गति की अति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा अभियान  *"नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन"* चलाया जा रहा है।
 
*कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।*
#RashDriving #InterceptorVehicle #Indore

कोई टिप्पणी नहीं