रोजगार मेले में 36 युवाओं का चयन राजगढ़ 28 मार्च, 2022 राजगढ जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आज मंगल भवन में किया गया। आई.टी.आई...
रोजगार मेले में 36 युवाओं का चयन
राजगढ़ 28 मार्च, 2022
राजगढ जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आज मंगल भवन में किया गया। आई.टी.आई. प्राचार्य एवं प्रभारी रोजगार अधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में मेसर्स ओस्वाल डैनिम पीलूखेड़ी, मधुमिलन सिन्टेक्स ब्यावरा, कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लि. देवास, शुभम इंटरप्राइज इंदौर, गेल इंडस्ट्रीस गुना, नवभारत फर्टीलाईजर भोपाल, प्रधानमंत्री कौषल विकास केन्द्र राजगढ़ तथा भारतीय जीवन बीमा निगम ब्यावरा कंपनिया शामिल हुई। रोजगार मेले में 232 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया। रोजगार हेतु कंपनियों द्वारा 97 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं