// विदेश मे नौकरी एवं गिफ्ट देने का झांसा देकर ठगे 60 लाख रुपये // अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( साइबर ) श्री योगेश देशमुख द्वारा ...
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( साइबर ) श्री योगेश देशमुख द्वारा संगठित सायबर अपराधों के प्रकरणों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने एवं त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देशों जारी किये गए थे । संगठित सायबर अपराध से संबंधित एक शिकायत नवम्बर 2021 में राज्य सायबर पुलिस को प्राप्त हुई । शिकायत में आवेदक के बैंक खाते से कुल 6090335 / - रूपये आरोपियों के खातों में जमा करा लिए गये । आवेदक मनीष पटेल निवासी मंडीदीप को UK मे जॉब दिलाने के लिए UK , Nigeria एवं भारतीय के नंबरों से WhatsApp कॉल / चैट की गयी , झांसे मे लेने के लिए 4-5 बार इंटरव्यू भी लिए गये तथा आधार एक्स्चेंज कंपनी के अधिकारी बनकर आवेदक को UK से आए एक गिफ्ट पैकेट जिसमें 65000 पाउंड कैश , एक आईफोन , एक लेपटाप , एक घड़ी , एक ज्वेलरी , एक जोड़ी जूते और टी शर्ट होना बताया गया । आवेदक को उक्त गिफ्ट कूरियर का कनफरमेशन UK के नंबर से भी किया गया । आधार एक्सचेंज कंपनी कोरियर चार्ज , कैश चार्ज , रजिस्ट्री चार्ज , विदेशी मुद्रा चार्ज , एंटी टेरेरिस्ट और एंटीड्रग डिपार्टमेंट चार्ज के नाम पर कुल 18 बैंक खातों में 6090335 रूपये जमा करवा लिए गये । पुलिस अधीक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक ( Crime ) सुश्री ऋचा जैन के मार्गदर्शन मे उपरोक्त शिकायत मे अपराध क्र 171/2021 धारा 419 , 420 IPC एवं 66 डी IT ACT पंजीबद्ध कर प्राथमिकता मे लेकर विवेचना की गई । विवेचना उपरांत पाया गया की बैंक खाते अलग अलग राज्यों से सम्बंधित हैं जिनमें से पैसे कि निकासी दिल्ली से होना भी पाया गया । शिकायत में न्यू दिल्ली से 2 Nigerian मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से 19 मोबाइल फोन , 21 सिम कार्ड , 01 international ATM कार्ड , 01 अलाहाबाद बैंक ATM कार्ड , 01 लैपटाप , जप्तशुदा मोबाइल से भिन्न IMEI वाले 03 मोबाइल बॉक्स एवं 04 Mobile बिल पासपोर्ट की कॉपी जप्त किए गए ।
आरोपी international transactions एवं अनेक संदिग्ध गतिविधियां भी कर रहे हैं , जिनकी विवेचना जारी है । उक्त कार्यवाही में स्टेट साइबर पुलिस की और से निरीक्षक चंद्रकांत पाटीदार , ऊनि अवधेश सिंह भौदरिया , ऊनि राकेश सिंह बघेल , साउनि सुधीर साथ , आर महाराम दांगी , आर . मंजीत सिंह ठाकुर , आर . हिमांशु दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा ।
आरोपी गण के नाम
1. NZUBECHI PROMISE , S / O OHANYEREM , AGE 28 YEARS , PERMANENT ADDRESS - VILLAGE UMUAKA IMO STATE NIGEREA , PRESENT ADDRESS - C / O Krishna Kumar , Flat No 6 , 3rd floor , JMD building NEAR SHIV MANDIR , VILLAGE AMRAHI , DWARKA SEC 19. New Delhi .
2. GODWIN FAVOUR , S / OUCHE , AGE 31 YEARS , PERMANENT ADDRESS - VILLAGE IKRODU , LAGOS STATES NIGEREA , PRESENT ADDRESS - 4th FLOOR , NEAR AYUSH MEDICOS , AULIA MASJID ROAD , MAIN MARKET , MEHRAULI , New Delhi .
कोई टिप्पणी नहीं