एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर राजगढ़ से श्रीमती मीनल श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश एवं सचिव महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के द्वारा ...
एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर राजगढ़ से श्रीमती मीनल श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश एवं सचिव महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्रीमान अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन में दिनांक 12 मार्च 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर के समस्त न्यायालयों में किया जाएगा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा आपसी सहमति एवं स्वैच्छा से राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज दिनांक 10 मार्च 2022 को एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर राजगढ़ से श्रीमती मीनल श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश एवं सचिव महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार प्रसार वाहन संपूर्ण राजगढ़ शहरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नेशनल लोक अदालत की जानकारी आमजन को देगा साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक, बी एस एन एल आदि के द्वारा दी जा रही छूट के संबंध में भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के द्वारा प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को पैम्पलेट भी वितरित कराए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं