राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने ओलावृष्टि फसल क्षति का लिया जायजा राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माचलपुर, हिनौती, पिपल्या...
राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने ओलावृष्टि फसल क्षति का लिया जायजा
राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माचलपुर, हिनौती, पिपल्या, कोयला, गंगापाट, गणेशपुरा, हिनोतिया, दलेलपुरा आदि ग्रामों में विगत दिनों पूर्व अधिक मात्रा में बारिश आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति ग्रस्त का आज मौके पर क्षेत्र में राजगढ़ विधायक जी द्वारा कर जायजा लिया गया, व सरकार से तत्काल सर्वे किए जाने की मांग की गई।
इस मौके पर राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह जी तंवर, नायाब तहसीलदार कालीपीठ श्री विकास रघुवंशी जी, आर आई साहब, पटवारी जी जी सहित क्षेत्रीय ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं