फर्जी लोन की रिकवरी के नाम पर फरियादी के साथ ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों को साइबर क्राइम की टीम ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, आरोपियों ...
फर्जी लोन एप्प के माध्यम से आवदेक को शॉर्ट टर्म के लिये देते थे लॉन फर्जी लॉन के माध्यम से लॉन लेते समय आपदे के मोबाईल की गैलरी व कोन्ट्रेक्ट लिस्ट का एक्सेस ले लेते थे । अज्ञात मो . न . व वाट्सअप न . पर फरियादी व रिश्तेदारों को फोन व मैसेज कर लॉन रिकवरी के देते थे धमकी आवेदक के द्वारा और पैसा देने से असमर्थ होने पर कॉल व वाट्सअप मैसेज के द्वारा फरियादी को करते थे ।
मानसिक रूप से प्रताडित और फरियादी की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर को कॉन्टेक्ट लिस्ट रिश्तेदारों को भेजने की देते थे धमकी , पैसा जमा नहीं करने पर कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट मे मैसेज भेजकर करते थे बदनाम भोपाल : - दिनांक 16 मार्च 2022 वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त ( DCP ) अपराध • श्रीमान अमित कुमार , अति . पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त ( ACP ) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा डाटा एन्ट्री जॉब देने के नाम पर धोखाधड़ी करने जय जयत वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है ।
घटनाक्रम : - दिनांक 10/06/2021 को कि आवेदक कुणाल वेद पुत्र स्व . श्री वामन वेद उग्र 34 साल निवासी म.न.ई.डब्ल्यू . एस . 15 चतुर्थ तल पारस डाईट्स भानपुर भोपाल में शिकायत आवेदन दिया था आवेदक के व्दारा शिकायत की गई थी कि तोन एप्प के माध्यम से लोन लिया था । जिसको आवेदक के द्वारा लॉन चुका दिया था । जिसके बाद भी लोन की वापस करने लिये अज्ञात व्यक्तियों के व्दारा आवेदक व आवेदक के रिश्तेदारों को फोन कर अनर्गल बाते करते मैसेज कर तथा आवेदक की एडीट की गयी अप्लील फोटो भेजने की धमकी पैसो की मांग कर आवेदक को ब्लैकमेल कर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है । आवेदक से लगभग 35000 / - रुपये की धोखाधड़ी करने आवेदन पत्र पत्र प्राप्त किया गया । अज्ञात मोबाईल व वाट्सअप धारकों के उपयोगकर्ता के विरुद्ध अपराध अप . क्र . 42/2022 धारा 384 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विववेना में लिया गया । तरीका बास्दात : - आरोपीगण कपिल , शिवकुमार सिंह , मुकेश पोरवाल , कुलदीप के व्दारा लोन रिकवरी के नाम पर करते थे ।
आरोपी कोल सेन्टर संचालक कपिल के पास वाईनीज मैसेजर के माध्यम से फर्जी लोन एप्प का लोन का डाटा आता था । जिसमे उसको rocket loan , sharp loan , loancube , simple loan , my loan , cash loan , happy wallet जैसी विभिन्न तोन कम्पनी का लोन रिकवरी की लोन की लिंक व यूजर मेल आईडी दिया करते थे जिस पर आरोपीगण मोबाईल के जरिये फोन लगा कर बात किया करते थे । आरोपीगणो के पास कस्टूयमर की होती थी । जिसमे उसका मो.न. व दो ईमरजेंसी न . या किसी - किसी में उसकी पूरी कोन्टेक्ट डिटेल भी होती थी । आरोपींगण लोन लेने वाले को कॉल कर लोन चुकाने का बोलते अगर वह जमा करने में समय मांगता था तो उसको गालियां देते तथा कान्टेक्ट डिटेल में लोन लेने वाले के रिश्तेदारों दोस्तो को कॉल तथा व्हाट्स एप्प मैसेज करके उससे लोन जमा करने के लिये कस्टूयमर से पेमेन्ट कराने का बोलते थे । इसके बाद भी जब कस्टमर पेमेंट नहीं करता था तो कस्टमर की फोटो को अश्लील फोटो में एडिट कर उसकी कान्टेक्ट लिस्ट में भेजने की धमकी देते थे अगर फिर भी कस्टमर पैसे नहीं देता था तो उसकी एडिट की हुई अप्लीत फोटो उसकी कान्टेक्ट लिस्ट के लोगो को व्हाट्स एप्प के माध्यम से भेज देते थे ।
पुलिस कार्यवाही : - सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त 4 डायतर शिम बाक्स 70 सिम तथा 8 मोबाईल फोन व एक आईपैड तथा 3 लैपटॉप व एक कम्प्यूटर तथा 15 हार्डडिस्क जप्त किया गया है ।
पुलिस टीम : - उनि . विवेक आर्य , आर . 3882 शुभम चौरसिया , आर . 4020 प्रताप सिंह , आर .3117 अशीष मिश्रा , गिरफ्तार आरोपी का विवरण
कोई टिप्पणी नहीं