Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

साहू समाज की जिला बैठक ब्यावरा में की गई

* साहू समाज की जिला बैठक ब्यावरा में की गई आयोजित साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को खुजनेर के दुबली म...



*साहू समाज की जिला बैठक ब्यावरा में की गई आयोजित साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को खुजनेर के दुबली में होगा सम्पन्न

 *एवं 14 मार्च 2022 को राजगढ़ जिला साहू समाज जिले के समस्त लोगों के साथ गुना में हुई घटना कुमारी संध्या साहू व उसके परिजनों के साथ को लेकर राजगढ़ के कलेक्टर को सौंपा जायेगा ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदय के नाम* 

मध्य प्रदेश जिला राजगढ़ साहू समाज ने जिले की बैठक ब्यावरा के साहू धर्मशाला में दिनांक 6 मार्च 2022 दिन रविवार को आयोजित की गई थी जिसमें उपस्थित जिले से नरसिंहगढ़ ,पचोर, खुजनेर, सारंगपुर ,राजगढ़ ,खिलचीपुर , जीरापुर,कालीपीठ, गिन्ददौरहॉट ,करेड़ी ,सरेड़ी, दुबली ,एवं ब्यावरा सहित व अन्य गांवों व कस्बों से उपस्थित हुए जिसमें बैठक में आगामी मां कर्मा देवी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाने के विषय में विचार विमर्श किए गए एवं आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा करते हुए अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन जिला राजगढ़ खुजनेर तहसील के समीप दुबली गांव में करने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रति पक्ष ₹15001रुपये का सर्वसम्मति पारित किया गया जिसमें जिले की बैठक में नरसिंहगढ़ के श्री बद्री लाल साहू को सभापति बनाया गया था एवं साहू समाज जिलाध्यक्ष श्री रामनारायण साहू के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें गुना जिले के नानाखेड़ा में कुमारी संध्या साहू व उसके परिजनों के साथ हुई घटना को लेकर 14 मार्च 2022 को राजगढ़ जिला साहू समाज के समस्त लोग जिले के कलेक्टर को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें जिले के जिलाध्यक्ष श्री राम नारायण साहू ने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ज्ञापन में शामिल हो जिससे हमारी कुमारी संध्या साहू गुना को इंसाफ मिल सके एवं आभार व्यक्त किया गया ब्यावरा नगर अध्यक्ष साहू समाज श्री चंद्रशेखर साहू के द्वारा
यह जानकारी ब्यावरा साहू समाज के वरिष्ठ समिति मीडिया प्रभारी नरेंद्र साहू के द्वारा दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं