पेंशन बहाली को लेकर दिया धरना आज जिले भर से सभी संगठनो ने एक होक जिला मुख्यालय स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे जि...
पेंशन बहाली को लेकर दिया धरना
आज जिले भर से सभी संगठनो ने एक होक जिला मुख्यालय स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे जिले भर के अधिकारी कर्मचारी रश संयुक्त रुप से सभी संगठनो के आह्वान पर हजारो की संख्या मे उपस्थित होकर खिलचीपुर नाका राजगढ पर धरना प्रदर्शन कर विशाल रैली के रुप मे अधिकारी कर्मचारियो ने मांगी पुरानी पेंशन पडोसी राज्यो के द्वारा हाल ही मे दी जा चुकि है इस संबंध मे प्रदेशस्तर के अधिकारी कर्मचारी भी चाहते कि हमे भी हमारे बुढापे का एकमात्र सहारा पेंशन बहाली कराने अब सभी संगठन एकजुट होकर मैदान मे आ गये है जिसमे आज पुरे प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम सभी बजिलो से ज्ञापन सौपा जाकर पुरानी पेंशन सहित नियुक्ति दिनांक से वरिष्टता व क्रमोन्नति बहाल करने की प्रमुख मांग का निराकरण करे
अन्यथा आगामी 3 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाऐगा यह बात आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री से आग्रह स्वरुप जल्द निराकरण की मांग रखी आज के ज्ञापन कार्यक्रम मे संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश शर्मा भगवान सिंह गुर्जर बबीता मिश्रा राधेश्याम पुरवय्या मोहनसिह पंवार सुशीला शर्मा शोभा तिवारी रामबाबू शर्मा भगवान सिह राणावत चंदर सिह तोमर गोपाल दास कवि रामचन्द्र पंरमार रामबाबू भिलाला कमलेश साहु सागर सिह गुर्जर सुरेश दांगी विजय भद्रावले गुलाबचंद सोनी प्रदीप चौहान अजीत चौंडावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद थे
कोई टिप्पणी नहीं