Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

रघुनन्दन शर्मा मिले युक्रेन से लोटे छात्र पार्थ दिवेदी से,

रघुनन्दन शर्मा मिले युक्रेन से लोटे छात्र पार्थ दिवेदी से, रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीय अपने वतन भारत वापस लौट ...

रघुनन्दन शर्मा मिले युक्रेन से लोटे छात्र पार्थ दिवेदी से,
रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीय अपने वतन भारत वापस लौट रहे है, ऐसे ही राजगढ़ के पार्थ दिवेदी भी उन्ही भारतीयों में से एक है, जो कि अपने राजगढ़ वापस लौटे है।

जिनके वतन सुरक्षित वापस लौटने को लेकर शनिवार को उनके घर पहुंचे पुर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त और पुर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया, पार्थ से उनका हालचाल जाना, पार्थ दिवेदी और उनके माता पिता ने भारत सरकार और खासकर नरेंद्र मोदी जी का आभार माना, और दिल खोलकर उनकी तारिफ की,,,, इस अवसर पर श्री श्याम सिंह गुर्जर श्री शैलेश गुप्ता, श्री जगदीश दास साथ थे

युक्रेन से लोटे पार्थ द्विवेदी की माताजी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी पर सबसे ज्यादा भरोसा था बच्चा कही भी तकलीफ मे हो सुरक्षित घर आ जायेगा,,

कोई टिप्पणी नहीं