जनजागरण का अलख जगाकर स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन, राजगढ नगर की अग्रणी स्वयं सेवी संस्था गोपाल महिला मंडल में लंबे समय से चल र...
जनजागरण का अलख जगाकर स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन,
राजगढ
नगर की अग्रणी स्वयं सेवी संस्था गोपाल महिला मंडल में लंबे समय से चल रहे साफ सफाई एवम स्वच्छता पखवाड़े का मंगलवार 15/03/2022 की दोपहर एक बजे प्रशासनिक अधिकारियों समेत रहवासी महिला एवम बच्चों की मौजूदगी में जनजागरण का संकल्प लेकर स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ l
दिनांक 01/03/2022 से 15/03/2022 के मध्य समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित संस्था गोपाल महिला मंडल राजगढ में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता को लेकर जनजागरण चलाया जा रहा था एवम साफ सफाई के साथ दैनिक जीवन स्वच्छता के साथ बिताने के नए नए उपाय बताए गए l इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग से श्रीमती सुनीता यादव कार्यक्रम ने उपस्थित बच्चो से स्वच्छता पखवाड़े में सिखाए गए प्रश्नों के उत्तर पूछे गए जिनके बच्चो समेत मौजूद महिलाओं ने बड़ी ही सरलता से उत्तर दिए व साफ सफाई अंतर्गत हाथ धोने के पांच तरीके बताए इस दौरान कार्यक्रम में रोचकता लाते हुए कविता एवम अन्य सीखो सिखाओ खेल की तर्ज पर स्वच्छता का संदेश दिया गया इस दौरान महिला एवम बाल विकास के सहायक संचालक श्यामबाबू खरे ने अपने संबोधन में बच्चों को पढाई के साथ साथ साफ सफाई की जानकारी देते हुए स्वच्छता का महत्व बताया वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आर. एस. माथुर ने साफ सफाई का महत्व बताते हुए कहा कि यदि हम शारीरिक रूप से तभी स्वस्थ रह पाएंगे जब हम हमारे दैनिक काम काज में साफ सफाई और स्वच्छता को महत्व देंगे वहीं उन्होंने दत्तक बच्चो के बारे में बताया की यदि सही प्रयास हो तो बच्चे जमीन से उठकर आसमान में भी उड़ सकते हे वही आगे हिंदू चेतना मंच के अध्यक्ष ब्रजमोहन सरावत ने भी अपने संबोधन में बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने की बात कही वहीं बाल कल्याण समिति के सदस्य जमना लाल बैरागी ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कर्ण प्रिय कविता का पाठ किया गया इस अवसर पर संस्था प्रबंधन समिति की श्रीमति शोभा इंगले गोपाल महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा सोनी,श्रीमती निशा करपे,श्रीमती रश्मि तिवारी,सज्जन सिंह राजपूत,शेख मुजीब बाल कल्याण समिति सदस्य ,सोनू टेलर सुमन कौशिक सहित रहवासी महिलाओं समेत बच्चे एवम कार्यालयीन सेवायुक्त मौजूद रहे उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन शिशु गृह के प्रबंधक भागवत सोनी ने किया व आभार श्रीमति पुष्पा सोनी द्वारा माना गया l
कोई टिप्पणी नहीं