- जिले में पान मसाला की कम्पनियों पर आज तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, 32 लाख के पान मसाला जप्त - लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करन...
- जिले में पान मसाला की कम्पनियों पर आज तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, 32 लाख के पान मसाला जप्त
- लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली पान मसाला कम्पनियों पर प्रशासन की छापामार कार्यवाही लगातार जारी...
- एडीएम ने की कार्यवाही
- *पचोर के बाद ब्यावरा, जीरापुर और राजगढ़ में भी राजश्री एवं कमलापसंद के पान मसाले जप्त किये गए*
*-पचोर, ब्यावरा, जीरापुर व राजगढ़ में आज दिनांक तक कुल 29,158 पैकेट जप्त, जिनका बाजार मूल्य 3237082 रुपये है, कुल 12 सेम्पल लिए*
*राजगढ़। जिलेभर में फलफूल रहा अवैध राजश्री, पान मसाले के कारोबार पर प्रशासन की छापामार कार्यवाही जिले के पचोर, ब्यावरा के बाद रविवार को जीरापुर सहित राजगढ़ शहर में की गई। व्यापारियों में उक्त कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है।*
गौरतलब है कि पान मसाले के असुरक्षित एवं अमानक पाए जाने पर व्यक्तियों द्वारा इसका सेवन करने से उल्टी, हायपर टेंशन व दिल का दौरा पड़ने की आशंका बनी रहती है। अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक एवं ओषधि की टीम ने रविवार को जीरापुर के आवास कॉलोनी में शेख अब्दुल्ला की संचालित किंग कन्फ्रेंशनरी दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए 11 हजार 856 राजश्री के पाउच जप्त किये गए, जिसकी कीमत करीब 5 लाख 86 हजार 872 रुपये आंकी गई। गोडाउन में रखे माल को सील कर उक्त राजश्री पान मसाले का 1 सेम्पल लिया गया, जिसे लेब में भेजा जाएगा।
*एक नजर कार्यवाही पर*
- पचोर जेडी स्टोर से राजश्री और कमला पसन्द के 8 हजार पैकेट जप्त किये गए। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख आंकी।
- ब्यावरा शिवम ट्रेडर्स से 8262 हजार राजश्री पान मसाले के पैकेट जप्त किये गए, जिसकी कीमत 14 लाख 75,790 रुपये आंकी गई।
- जीरापुर किंग कन्फेन्सिंग दुकान से 11 हजार 856 राजश्री के पाउच जप्त किये गए, जिसकी कीमत 5 लाख 86 हजार 872 रुपये आंकी गई।
- राजगढ़ जय माँ फलौदी किराना से 1040 पैकेट राजश्री के जप्त कर 3 सेम्पल लिए। उक्त माल की कीमत 1 लाख 74 हजार 420 रुपये आंकी गई।
- जिला प्रशासन की छापामार कार्यवाही पचोर, ब्यावरा के पश्चात जीरापुर एवं राजगढ़ में भी लगातार जारी है। आज दिनांक तक राजश्री एवं कमलापसंद के कुल 29,158 पैकेट सील किये जाकर 12 सैम्पल लिये गये है। जप्त पान मसाले की कीमत लगभग 3237082 रुपये है। सेम्पल को प्रयोगशाला को भेजे गए है। जहां-जहां पर असुरक्षित/अमानक पान मसाले की रिपोर्ट आएगी, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दशा में लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नही जाएगा।
*कमलचन्द्र नागर*
अपर कलेक्टर, राजगढ़
कोई टिप्पणी नहीं