इंदौर में गेर का सफल आयोजन | इंदौर रंगपचमी २०२२ पुलिस आयुक्त और कलेक्टर इंदौर की गेर का आनंद लेते और निरीक्षण करते...
पुलिस आयुक्त और कलेक्टर इंदौर की गेर का आनंद लेते और निरीक्षण करते हुए... प्रशासन और पोलिस का सहयोग और इंतेजाम काबिल के तारीफ रहा।
गेर के बाद इंदौर नगर निगम टीम की सफाई भी बेहतरीन उदाहरण होगा इस शहर की स्वच्छता और संस्कृति का।
अब नगर निगम की टीम गेर मार्ग की सफ़ाई के लिए मैदान में उतरी…जिस रूट पर खूब उड़े रंग और गुलाल उसी सड़क को दो घंटे में चकाचक करने का लक्ष्य…निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर सफ़ाईकर्मियों की एक बड़ी टीम के साथ कई संसाधन सफ़ाई के काम में जुटे
कोई टिप्पणी नहीं