Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राज्य साइबर सेल जोन उज्जैन महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया

राज्य साइबर सेल जोन उज्जैन द्वारा 08 मार्च 2022 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय, भारतीय उच्चतर...


राज्य साइबर सेल जोन उज्जैन द्वारा 08 मार्च 2022 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय, भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पॉलेटेक्निक कॉलेज, कॉसमोस मॉस एवं महिला बाल विकास कार्यालय में महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं साइबर जागरूकता संबंधित पंपलेट व बुकलेट वितरित की गई।

साइबर क्राइम सावधानियॉः-
1. मोबाइल नम्बरों से केव्हायसी अपडेट करने के नाम पर आये हुए टेक्स मैसेजों पर ध्यान न दें। 
2. बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी स्वयं की बैंक शाखा पर जाकर ही प्राप्त करें।
3. मोबाइल नम्बरों पर आये हुए ओटीपी किसी भी अंजान व्यक्ति को शेयर न करें। 
4. अंनजान व्यक्ति के द्वारा किये गये कॉल पर भरोसा न करें, एवं उसको बैंक से संबंधित एवं आधार कार्ड और पेन कार्ड की जानकारी न दें। 
5. गुगल पर दिये गये बैंक से संबंधित कस्टमर केयर मोबाइल नम्बर पर विष्वास न करें। 
6. पासबुक, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड पर छपे कस्टमर केयर नम्बर का उपयोग करें। 
7. टैक्स मैसेज /व्हाट्सएप पर आये मैसेज लिंक पर क्लिक न करें।

कोई टिप्पणी नहीं