राज्य साइबर सेल जोन उज्जैन द्वारा 08 मार्च 2022 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय, भारतीय उच्चतर...
साइबर क्राइम सावधानियॉः-
1. मोबाइल नम्बरों से केव्हायसी अपडेट करने के नाम पर आये हुए टेक्स मैसेजों पर ध्यान न दें।
2. बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी स्वयं की बैंक शाखा पर जाकर ही प्राप्त करें।
3. मोबाइल नम्बरों पर आये हुए ओटीपी किसी भी अंजान व्यक्ति को शेयर न करें।
4. अंनजान व्यक्ति के द्वारा किये गये कॉल पर भरोसा न करें, एवं उसको बैंक से संबंधित एवं आधार कार्ड और पेन कार्ड की जानकारी न दें।
5. गुगल पर दिये गये बैंक से संबंधित कस्टमर केयर मोबाइल नम्बर पर विष्वास न करें।
6. पासबुक, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड पर छपे कस्टमर केयर नम्बर का उपयोग करें।
7. टैक्स मैसेज /व्हाट्सएप पर आये मैसेज लिंक पर क्लिक न करें।
कोई टिप्पणी नहीं