Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे परियोजना अपडेट

रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे परियोजनान्तर्गत नरसिंहगढ़ खण्ड में सर्वे, सीमांकन, मुनारे लगाने नक्षे में अर्जित भूमि को प्रदर्शित करने का कार्य सा...


रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे परियोजनान्तर्गत
नरसिंहगढ़ खण्ड में सर्वे, सीमांकन, मुनारे लगाने
नक्षे में अर्जित भूमि को प्रदर्शित करने का
कार्य साथ-साथ हो
                        -कलेक्टर

ब्यावरा विश्राम गृह में रेल्वे अधिकारियों के 
साथ आयोजित बैठक में दिए निर्देष

राजगढ़ 09 मार्च, 2022
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने रेल्वे के अधिकारियों एवं नरसिंहगढ़ के राजस्व अमले को निर्देषित किया है कि वर्तमान में फसल कटाई प्रारंभ है। रेल्वे लाईन के लिए ऐसी रिक्त भूमि का सर्वे, सीमांकन एवं पत्थर (मुनारे) लगाने का कार्य 15 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य पूरा हो ताकि भू-अर्जन एवं एवार्ड पारित का मुआवजे के वितरण की कार्रवाई जाए। उन्होंने उक्त कार्य में विलंब नही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह निर्देश आज विश्राम गृह ब्यावरा में रामगंज मंडी - भोपाल रेल परियोजना का शीघ्र पूर्ण करने में आ रही बाधाओं को दूर करने आयोजित बैठक में दिए। 
उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के लिए सीमांकन, मुनारे लगाने, नक्षे में भूमि प्रदर्षित करने तथा परिसम्पत्तियों के सर्वे का कार्य साथ-साथ चले ताकि शीघ्रतिअति रेल्वे लाईन विछाने का कार्य पूर्ण हो सके। 
इस मौके पर रेल्वे के उप मुख्य अभियंता श्री अब्दुल रहमान ने बताया कि परियोजना को पूर्ण करने के लिए पर्याप्त आवंटन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि रामगंज मंडी - भोपाल रेल्वे परियोजना का कार्य अगले वर्ष अक्टूबर-नम्वबर तक पूर्ण होकर पूर्णरूपेण क्रियाशील हो जाए। 
आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री दीक्षित ने खिलचीपुर एवं राजगढ़ में रेल्वे लाईन एवं ओवर ब्रिज के मध्य में आने वाले विद्युत खम्बों शीघ्र शिफ्टिंग कराने के निर्देष भी विद्युत विभाग को दिए। 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा श्री संजय उपाध्याय, रेल्वे के अधिकारी, राजस्व निरीक्षण एवं ट्रेसर मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं