Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

* कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ मध्य प्रदेश *   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक...

*कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ मध्य प्रदेश

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में माननीय श्रीमान अनिल कुमार भाटिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला राजगढ़ में महिला बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

 जिला जेल राजगढ़ में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के द्वारा महिला बंदियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए महिला बंदियों के अधिकार व महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी। शिविर में मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के संविधान में गरिमामय जीवन जीने का अधिकार दिया गया है। महिला बंदियों को भी सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है । अपराध घटित हो जाने से मानसिक रूप से अपने आप को घृणित नहीं मानते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयास करना चाहिए तथा जेल में निरुद्ध होने के दौरान रोजगार मूलक प्रशिक्षण यदि उपलब्ध हो सकता हो तो प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकते हैं। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भी महिला बंदियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य समझाते हुए कहा कि, महिलाओं को अपनी बात रखने के लिए जागरुक होना नहीं चाहिए। महिला बंदी होने के नाते जेल में निरूद्ध होने के दौरान कई अधिकार प्राप्त हैं जिनका कि उपयोग कर जागरूक बने एवं कानूनी समस्याओं को समय-समय पर निरीक्षण के दौरान लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स से सम्पर्क कर सकते हैं ताकि, जिला प्राधिकरण द्वारा बंदियों की समस्याओ को सुलझाया जा सके । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री एन एस राणा द्वारा किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टार स्वरोजगार संस्थान राजगढ़ में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के द्वारा महिला प्रशिक्षुओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु श्रीमती मीनल श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य अतिथि एवं श्रीमती रुचि शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के विशेष आतिथ्य में किया गया । शिविर में प्रशिक्षु महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की इस वर्ष की थीम की जानकारी देते हुए कहा कि *आने वाले कल के लिए आज लिंगभेद को खत्म करना होगा* इस वर्ष की थीम है जहां समाज में महिलाओं एवं पुरुषों में लिंग भेद को समाप्त करने के लिए संपूर्ण देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महिलाओं को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा महिलाओं के उत्थान हेतु शासन की योजना प्रचलन में है एवं महिलाओं के संरक्षण हेतु कानून भी बनाए गए हैं इनका सदुपयोग कर अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकती हैं। सुश्री रुचि शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने बताया कि 8 मार्च का यह खास दिन महिलाओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 1975 में इसे मान्यता दी गई। इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना जिससे महिलाओं को उनका हक मिल सके व पुरुषों के समकक्ष अधिकार मिले। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षक सत्येंद्र जैन द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं