राजगढ़ जिले में बीती देर शाम को अचानक मौसम में हुये परिवर्तन के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई । जहां पहले की फसलों के बीमा राशि के ल...
राजगढ़ जिले में बीती देर शाम को अचानक मौसम में हुये परिवर्तन के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई । जहां पहले की फसलों के बीमा राशि के लिए कई किसान परेशान हो रहे हैं तो वहीं अचानक हुई ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान बताया जा रहा है । कल बुधवार को शाम अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि लगातार रात तक जारी था ।
जिले के छापीहेड़ा , जीरापुर, लिमाचोहान कालीपीठ के क्षेत्रों सहित जिले के कई स्थानों से ओलावृष्टि के सूचना मिल रही हैं । जिला कृषि अधिकारी हरीश मालवीय ने बताया कि पक चुकी खड़ी फसलें जैसे सरसो , मसूर आदि में नुकसान की संभावना ज्यादा है ।
जिले के कई क्षेत्रों में मक्के के आकार से बड़े ओले गिरे के वीडियो व फोटो भी समाने आये।
वही आज सुबह जिला मुख्यालय पर किसानों ने बीती रात बारिश हुई ओलावृष्टि को लेकर हुये नुकसान को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ट्राली में ओले भरकर लेकर पहुँचे और मुआवजे की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं