Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

फेसबुक पर विदेशी युवक ने दोस्ती कर दिया था 67 लाख की ठगी को अंजाम | दो विदेशी नागरिक समेत चार इंटरनेशनल ठग राज्य साइबर पुलिस , उज्जैन की गिरफ्त में

67 लाख की ठगी के मामले में दो विदेशी नागरिक समेत चार इंटरनेशनल ठग राज्य साइबर पुलिस , उज्जैन की गिरफ्त में  → फरियादिया से फेसबु...


67 लाख की ठगी के मामले में दो विदेशी नागरिक समेत चार इंटरनेशनल ठग राज्य साइबर पुलिस , उज्जैन की गिरफ्त में 

→ फरियादिया से फेसबुक पर विदेशी युवक ने दोस्ती कर दिया था 67 लाख की ठगी को अंजाम ।

 ● देश भर के अलग अलग 20 बैंक खातों में जमा करवायी थी राशि | कस्टम ड्यटी , टेक्स एटी टेररिस्ट क्लियरेस आदि के नाम पर की थी ठगी । 

 ● यूनाईटेड किंगडम व यूएसए व अरब देशों के नागरिकों से भी कर रहे हैं ठगी 

> फेसबुक पर दोस्ती , सिड्स हर्बल आईटम खरीदने व बेचने के नाम पर कर रहे ठगी । 

● महिलाओं को विदेशी पुरुष की फेसबुक आई.डी. से व पुरुषों को विदेशी महिलाओं की फेसबुक आई.डी. बनाकर करते थे ठगी ।

 ★ मात्र ठगी के रुपये से ही करते हैं जीवन यापन मौज मस्ती अय्याशी ।

 ● रुद्रपर दिल्ली नार्थ ईस्ट के बैंक खातो का कर रहे है उपयोग 

★ 10 प्रतिशत देकर करते हैं बैंक खातो का उपयोग 

> बैंक खातों में वर्ष 2016 से 2019 तक हुआ 6 करोड़ से अधिक के लेन देन । 

● किराये के घर के पते पर खुलवाते थे बैंक खाते । 

→ बैंक खाते में रुपये जमा होते ही एटीएम से रुपये निकालकर करते हैं बॅटवारा । 

● प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को रीवा मध्यप्रदेश से किया गया था , गिरफ्तार | 

 राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख द्वारा अपराधी के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन- उज्जैन जितेन्द्र सिंह ने बताया कि संत नगर , उज्जैन निवासी फरियादिया ने अपराध पंजीबद्ध करवाया की वर्ष 2017 में उसकी दोस्ती फेसबुक पर एक लूईस डर्क नामक व्यक्ति से हुई थी , जिसके बाद लूईस डर्क द्वारा फरियादिया को विवाह प्रस्ताव दिया एवं कई माह तक वाट्सएप व फेसबुक मेसेजर पर लगातार सम्पर्क करते हुए विदेश से कई महंगे गिफट व गोल्ड ज्वेलरी नकदी लेकर भारत आकर विवाह करने का बताया ।

 फरियादिया द्वारा प्रस्ताव स्वीकार करने पर कथित लुईस डर्क के भारत एयरपोर्ट पर आने पर वहाँ उसके पास महंगे गिफ्ट आईटम ज्वलरी , गोल्ड , विदेशी मुद्रा आदि पाये जाने पर फरियादिया को कस्टम ड्युटी , विविध टेक्स , मनी लांडरिंग , एन्टी टेररिस्ट आदि कई क्लियरेंस व लुईस डर्क को छोडने के नाम पर तीन वर्ष में कुल 67 लाख रुपये अलग अलग 20 बैंक खातों में जमा करवाये गये तब फरियादिया को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ जिस पर अपराध कमाक 427 / 29 धारा 420 , 201 भादवि व 66 डी आई.टी.एक्ट ( सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम ) अंतर्गत पंजीबद्ध कर राज्य साइबर पुलिस उज्जैन द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान एक आरोपी खाताधारक को रीवा से गिरफ्तार किया गया था ।

 विवेचना दौरान आये डिजिटल तथ्य व अन्य तकनीकी जानकारी के आधार एक विशेष टीम उ , निरी गोपाल अजनार सहायक उप निरी हरेन्द्रपाल सिंह राठौर , प्रधान आरक्षक कमलाकर उपाध्याय व आरक्षक सुनिल पंवार को दिल्ली गुडगांव , रामपुर ( उप्र ) बरेली ( उ. प्र . ) व रुद्रपुर ( उत्तराखंड ) रवाना किया गया । टीम द्वारा लगातार 6 दिन तक दिल्ली , रुद्रपुर , रामपुर के अलग अलग स्थानों पर अथक प्रयास एवं पतासाजी कर रुद्रपुर से मोहित उर्फ राजीव कुमार व दिल्ली से सोहन सिंह एक नाईजिरीयन किश्चीयन एडीके एवं सोमालिया के फौजी ओमर को पर्याप्त साक्ष्य होने पर अभिरक्षा में लिया गया प्रकरण के संबंध में पुछताछ पर मोहित सिंह उर्फ राजिव द्वारा प्रकरण में फर्जी ब्राइविंग लाइसेंस व पेन कार्ड के आधार पर दो बैंक खाते खुलवाकर अपने  जीजा सोहन सिंह को दिये थे व सोहन द्वारा अपने स्वयं के व एक फर्जी फर्म तैयार कर बैंक खाते अपने नाइजिरीयन दोस्त किश्चीयन एडिके व सोमालिया के दोस्त फौजी ओमर को उपलब्ध करवाकर नकद राशि देकर अपना हिस्सा लेता था व सोहन सिह जिन लोगो के बैंक खातों का उपयोग करता था उनको कमीशन प्रदान करता था किश्वीयन एडिके फेसबुक पर सुन्दर व आकर्षक युवतियों व युवकों के नाम से आई.डी. बनाकर भारतीयों के अलावा व विदेशी ( युनाइटेड किंगडम , युएसए व अरब देशों के कई लोगों के विपरित लिंग अनुसार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता और लम्बे समय तक बात कर विश्वास में लेता , फिर उनके लिए महंगे गिफ्ट परिधान , आईफोन , डायमंड ज्वेलरी व विदेशी करसी भेजने का झांसा देता इसके कुछ दिन बाद फौजी ओमर व सोहन सिंह लोगों को कस्टम डिपार्टमेंट व मनी लाडरिंग व एंटी टेररीस्ट सर्टीफिकेट के नाम पर राशि जमा करवाते थे । राशि जमा करने की जानकारी पिडितो से मिलते ही एटीएम से व चेक से आहरण कर आपस में हिस्सा कर • लेते थे ।

आरोपीगण अपने दैनिक जीवन यापन , महगी लाइफ स्टाईल ड्रग्स व लड़कियों पर खर्च करने के लिए वहर दिन नये ब्रांडेड कपड़े कंपस खरिदने ठगी का राशि का उपयोग करते थे । आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड , पेन कार्ड , चेक बुक मोबाइल फोन व लेफ्टाप जब्त किये गये है । प्रकरण में आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर बैंक खातों में आई राशि व अन्य लोगो के साथ हुई उनी सबंध में पूछताछ की जा रही है । 

आरोपी विवरण 
01. मोहित सिंह पिता उर्फ राजीव कुमार पिता दौलत निवासी सोढी कालोनी , रुद्रपुर उत्तराखंड

 02 सोहन सिंह पिता दौलत सुखपा ल निवासी सोती कालोनी , रुद्रपुर उत्तराखंड 

03 किश्चियन एडीके पिता नौउका निवासी इमुदिया स्ट्रीट एग्बोर नाइजिरीया ( वर्ष 2015 में बिसा एक्सपायर ) 

04. फौज़ी ओमर पिता मोहम्मद ओमर निवासी हरगेसिया , सोमालीलेड , सोमालिया ( वर्ष 2007 में विसा एक्सपायर ) राज्य साइबर पुलिस , उज्जैन के दल जिसमें निरीक्षक रीमा यादव कुरील , उप निरी गोपाल अजनार सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर , प्रधान आरक्षक कमलाकर उपाध्याय , आरक्षक सुनिल पवार व उप निरी . अमित परिहार , उप निरीक्षक हिमांशु चौहान , आरक्षक कमल वरकडे तृप्ति लोधी , रजनी निगवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


 Advisory
फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती नही करे । 

फेसबुक पर किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों पर विश्वास नहीं करे ।

महंगे गिफ्ट आईटम व गोल्ड डायमंड ज्वेलरी के लालच में नहीं पड़े । 

क्यु आर कोड स्केन करने पर बैंक खाते से रुपये निकलते है ।

कोई टिप्पणी नहीं