नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित 03 आरोपियों को नोयडा से किया गया गिरफ्तार, monsterindia.com क...
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित 03 आरोपियों को नोयडा से किया गया गिरफ्तार, monsterindia.com का करते थे दुरूपयोग।
लगभग 06 माह से किराये के आफिस में संचालित कर रहे थे काॅल सेण्टर।
अभी तक कई सेकडा लोगो को बना चुके है ठगी का षिकार।
अभी तक लगभग 10 लाख से ज्यादा रूपये की कर चुके है ठगी।
बेरोजगार युवाओं से नौकरी लगने का बोलकर कई किस्तों में जमा कराते है पैसा।
बेरोजगार लोगो को प्रतिष्ठित कंपनियो में नौकरी का देते है झाॅसा।
पहले महिला बात करती है और झाॅसे में आने पर सहआरोपियों से बात करवाती है।
आरोपिगण पीडितो को ई-मेल के माध्यम से फर्जी जाॅब आॅफर लेटर भी भेजते है।
किराये पर खरीदे गये विभिन्न बैंक खातो में पैसा जमा कराते है।
भोपाल : 09 अप्रैल 2022- वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्षन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चैधरी के दिषा निर्देषन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा नौकरी देने के नाम पर फर्जी काॅल सेण्टर संचालित करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 आरोपियों को नोयडा से किया गिरफ्तार।
घटनाक्रम- दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को बृज मोहन ताम्रकार निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया था कि दिनांक 22.12.2021 को एक मोबाइल नंबर से नौकरी डाॅट काॅम नामक कंपनी से माही शर्मा नामक महिला का फोन आया कि वह मल्टी नेषनल कंपनी में नौकरी दिला सकती है और अपने सीनियर राहुल नामक व्यक्ति से बात करवाई। उसके बाद रजिस्ट्रेषन चार्ज, ट्रेनिंग चार्ज, कंफर्मेषन चार्ज एवं प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर फरियादी के साथ कुल 89801/-रूपये की धोखाधडी की गई। षिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबरों के उपयोगकर्ताओं के विरूद्व अपराध क्रमांक 55/2022 धारा 419,420 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
तरीका वारदात- आरोपी अनुज बंसल, अमित पाल एवं माही शर्मा (परिवर्तित नाम) के द्वारा बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर धोखाधडी की जाती थी। आरोपीगण बेरोजगार लोगो का डाटा नौकरी प्रदाय करने वाली प्रतिष्ठत कंपनियों से खरीदते है तथा मोबाइल नंबर पर काॅल करके लोगो को जाॅब आफर की जाती है जिसके बाद बेरोजगार लोगो को नौकरी देने के नाम पर रजिस्ट्रेषन चार्ज लिया जाता है एवं उन्हे फर्जी ज्वायनिंग लेटर ई-मेल कर उनसे विभिन्न प्रकार के चार्ज जैसे रजिस्ट्रेषन चार्ज, ट्रेनिंग चार्ज, कंफर्मेषन चार्ज , प्रोसेसिंग चार्ज एवं केन्सलेषन चार्ज के नाम पर पैसे जमा करवाकर धोखाधडी करते थे तथा किसी भी प्रकार की कोई नौकरी नही दी जाती थी। धोखाधडी का पैसा किराये पर खरीदे गये बैंक खातो में जमा करवाते थे और खाते में पैसा आते ही, तुरन्त खाते से पैसा निकाल लेते थे। तथा पुलिस से बचने के लिये कीपेड मोबाइल फोन का उपयोग कर उनमें नई-नई सिमो को डालकर लोगो को ठगी का षिकार बनाते थे।
पुलिस कार्यवाही- सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर नोयडा से काॅल सेण्टर संचालित करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 03 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपीगणों से अपराध में प्रयुक्त 01 लेपटाॅप, 16 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड ,02 एटीएम कार्ड एवं ठगी का षिकार बना चुके लोगो की लिस्ट व रजिस्टर जप्त किये गये है।
पुलिस टीम- उनि पारस सोनी, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 2411 धीरेन्द्र यादव, आर. 2175 यतिन चैरे, म.आर. 1400 प्राची हरिनखेरे।
नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय
1 अनुज बंसल निवासी कादीबिहार दिल्ली 12वीं काॅल सेण्टर का संचालन , सिमो एवं बैंक खातो की व्यवस्था करना
2 अमित पाल निवासी मेनपुरी उ.प्र. हाल जौहरीपुरा दिल्ली पाॅलीटेकनिक काॅल सेण्टर का मेनेजर एवं राहुल नाम बताकर लोगो से बात करना
3 माही शर्मा (परिवर्तित नाम) निवासी जौहरीपुरा दिल्ली बी.ए. नाम बादलकर लोगो से नौकरी देने हेतु बात करना
एडवायजरी-
वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी देने के नाम पर फोन किया जाता हैए जिसके बाद रजिस्ट्रेशन एवं विभिन्न प्रकार के प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर पैसा लिया जाता है। नौकरी प्रदाय करने वाली कंपनियो को पैसा देने के पूर्व उसकी सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच करें एवं व्यक्तिगत जानकारी व ओण्टीण्पी किसी से भी सांझा न करें ।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखे-
1online साईटो पर जॉब के लिये रजिस्टेशन करने से पहले उन साईटो के बारे मे अच्छे से जानकारी प्राप्त करे।
2 जॉब ( Job ) देने वाली कम्पनी की सत्यता की जानकारी प्राप्त कर ले।
3 अज्ञात मोबाईल number से जॉब के नाम पर आने वाले फर्जी कॉलो से सावधान रहे।
4 किसी भी अंजान खातो मे पैसे ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर ना करे।
5 कम्पनी के द्वारा दिये गये मेल की सत्यता व नोटिस के बारे मे जांच कर ले।
नोटः. सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।
कोई टिप्पणी नहीं