13 घण्टे में भोपाल से उज्जैन साइकल चला कर पहुंचे हमारे भोपाल के युवा 6 राइडर भास्कर विग , अंचल मोहबे , अभिषेक गंगेले, हेमंत ड...
13 घण्टे में भोपाल से उज्जैन साइकल चला कर पहुंचे हमारे भोपाल के युवा 6 राइडर भास्कर विग , अंचल मोहबे , अभिषेक गंगेले, हेमंत डोहरे ,आशीष गुप्ता , सत्यम दुबे .
13/05/022 रात 9 बजे भोपाल से साइकल चलकर उज्जैन के लिए रवाना हुए जिसमे रास्ते में कई जगह हमारे युवा साथियों को सम्मान किया गया ।
जिसमे सभी युवाओं ने वायु प्रदूषण के लिए जागरूकता फैलाई एवम् कई अन्य विषयों पर जागरूक किया महाकाल के दर्शन करने के बाद उज्जैन में कई अन्य विषयों पर जागरूक किया एवम् साइकल के महत्व को बताया फिर इंदौर के लिए रवाना हुए इंदौर में जाके लगभग 200 राइडर के साथ साइकल चलाया एवम् इंदौर का भ्रमण किया जिसमे वर्ल्ड इंटरनेशनल डायनासोर डे पर डायनासोर ड्राइंग वाली अनोखी साइकल राइडिंग की भोपाल से उज्जैन - इन्दौर तक ३०० km चलाई
कोई टिप्पणी नहीं