Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राजगढ़ जिले में पहली बार 15 दिवसीय "कैरियर मार्गदर्शन एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप" का आयोजन किया जा रहा है।

राजगढ़ जिले में पहली बार 15 दिवसीय "कैरियर मार्गदर्शन एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप"  का आयोजन किया जा रहा है। इस व...


राजगढ़ जिले में पहली बार 15 दिवसीय "कैरियर मार्गदर्शन एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप"  का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यशाला में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेंगे । A Wise Move कैरियर मार्गदर्शन संस्थान की हेड कैरियर कोच आभा सिंघल ने बताया कि,  कोविड–19 के बाद यह हमारी पहली ऑफलाइन कार्यशाला है। इसके लिए हमने विशेष तौर पर गतिविधियां तैयार की हैं जो आज के समय में हर एक स्टूडेंट को सीखना जरूरी हो गया है, जैसे – पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट, इंग्लिश लर्निंग विथ स्टोरीज, परीक्षा में लेखन की टिप्स, मेडिटेशन, एवं इनके साथ ही स्टूडेंट्स को सफल कैरियर हेतु कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा।" यह कार्यशाला दिनांक 5 मई से शुरू होने जा रही है जिसमें लिमिटेड सीट्स ही रखी गई हैं। अतः इस कैरियर मार्गदर्शन वर्कशॉप में भाग लेने के लिए शीघ्र ही इन नंबर पर चर्चा करें: A Wise Move – 7879345888, 8839396283. @a_wisemove

कोई टिप्पणी नहीं