Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, May 14

Pages

Breaking News
latest

इंदौर के वर्दी वाले सर का कमाल जिन झुग्गी बस्ती के बच्चों को फ्री में पढ़ाया बच्चों ने आज A ग्रेड से पास होकर दिखाया

इंदौर के वर्दी वाले सर का कमाल जिन झुग्गी बस्ती के बच्चों को फ्री में पढ़ाया बच्चों ने आज A ग्रेड से पास होकर दिखाया इसे कहते है ...

इंदौर के वर्दी वाले सर का कमाल जिन झुग्गी बस्ती के बच्चों को फ्री में पढ़ाया बच्चों ने आज A ग्रेड से पास होकर दिखाया

इसे कहते है शिक्षा की इच्छा जब वर्दी फर्ज निभाती है देश को गर्व महसूस करवाती है 
आपको बता दें कि लगभग 6 सालों से इंदौर के जवान संजय साँवरे फ्री में ऑपरेशन स्माईल के नाम से झुग्गी बस्ती के बच्चों को पढा रहे है और आज इनकी क्लास में पढ़ने वाले लगभग बच्चों ने कमाल कर दिया यहां अधिकतर बच्चें एक ग्रेड से पास हुए है और महत्वपूर्ण बात यह है के यह सारे  बच्चों को वर्दी वाले संजय सर फ्री में पढ़ाते है और अपने स्तर से कॉपी किताब व बच्चों को जरूरत की सामग्री भी खुद दिलाते है संजय जी की क्लास के इन बच्चों में पढ़ने का जूनून इतना है के यह अपनी मेहनत और लगन से आज अव्वल आएं है...।
यह नजारा आज हमें यही सिखाता है के आपकी परिस्थिति कैसी भी हो आपने कुछ करने का जूनून हमेशा होना चाहिए...।

कोई टिप्पणी नहीं