राजगढ़ :-सेवानिवृत्त अधिकारी श्री साजिद हाशमी साहब ने किया ईद मिलन समारोह का आयोजन और साजिद हाशमी साहब के सुपुत्र सरोश हाशमी का ज...
राजगढ़ :-सेवानिवृत्त अधिकारी श्री साजिद हाशमी साहब ने किया ईद मिलन समारोह का आयोजन और साजिद हाशमी साहब के सुपुत्र सरोश हाशमी का जनमदिन भी मनाया गया शहर के प्रशासनिक अधिकारियों,वरिष्ठ गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न दलों के राजनीतिक नेताओं ने भी की शिरकत,
कवि सम्मेलन सहित हुआ मुशायरे का भी आयोजन,
राजगढ़ शहर के फ़िज़ा गार्डन ईदुल फ़ित्र के दूसरे दिन ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक श्री रघुनन्दन शर्मा जी, पूर्व विधायक श्री प्रताप मंडलोई जी, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी जी सहित वर्तमान विधायक श्री बापूसिंह जी तंवर, adm अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री कमल नागर साहब, महिला बाल विकास अधिकारी श्री श्याम बाबू खरे साहब, वरिष्ठ सेवानिवृत्त अध्यापक श्री लाखनोत जी एवं श्री कल्लू खान साहब, श्री इरशाद अली जी सहित नवीन दरग़ाह उर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री शफ़ीक़ गामा, उपाध्यक्ष श्री डॉक्टर अली साहब व समस्त कमेटी के सदस्य शामिल हुए, आयोजन को सफल बनाने की समस्त जिम्मेदारी श्री साजिद हाशमी साहब के सुपुत्र श्री वसीम हाशमी और सरोश हाशमी तथा उनके मित्रों द्वारा संभाली गई,,
कोई टिप्पणी नहीं