Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय एवं श्रम विभाग के सहयोग से गरीब दिहाड़ी मजदूरों के लिए शिविर लगाया

  ऐसे शिविर आयोजित होंगे तब तो हम गरीबों की सारी समस्या ही मिट जाएंगी, इस प्रकार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा जिला च...



 
ऐसे शिविर आयोजित होंगे तब तो हम गरीबों की सारी समस्या ही मिट जाएंगी, इस प्रकार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय एवं श्रम विभाग के सहयोग से गरीब दिहाड़ी मजदूरों के जीवन से जुड़ी दैनिक समस्याओं के संपूर्ण निराकरण के लिए संकट मोचन बड़ली पर जो शिविर लगाया उसमें उनके स्वास्थ्य परीक्षण एवं श्रमिकों के जीवन को सरल बनाने के लिए आयुष्मान कार्ड व श्रमिक कार्ड यथा स्थल पर ही बनाए गए तो गरीब श्रमिक बस्ती के मजदूर खुद से ही यह बोल उठे कि यदि इस तरह के शिविर लगे तो हमारी सारी समस्या ही मिट जाएंगी, इस प्रकार की बाते आयोजन स्थल पर आमजन, गरीब मजदूर व्यक्तियों द्वारा करते हुए पाया। चूंकि, ये गतिविधियां मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा 1 से 7 मई 2022 तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारने व उत्थान हेतु विशेष श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह के आयोजन अंतर्गत 6 मई, 2022 को जिला राजगढ़ स्थित पुराना बस स्टैंड चौराहे एवं संकट मोचन बस्ती में श्रम विभाग के समन्वय से आयोजित श्रमिकों के हित में आयुष्मान कार्ड, ई श्रमिक कार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान हुआ।

सर्वप्रथम जिला राजगढ़ में स्थित पुराना बस स्टैंड चौराहा पर प्रतिदिन एकत्रित होने वाले श्रमिकों के कल्याण हेतु श्रम विभाग के सौजन्य से आयुष्मान कार्ड, ई श्रमिक कार्ड बनाए जाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25-25 आयुष्मान एवं ई-श्रमिक कार्ड बनवाए जाने हेतु पंजीयन किया गया जिनमें से की आयोजन स्थल पर ही चार आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं श्रमिक कार्ड बनाए गए उक्त अवसर पर गतिविधि का निरीक्षण जिला न्यायाधीश एवं सचिव मीनल श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संकट मोचन बस्ती में स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग के सौजन्य से पुनः 10:00 बजे से गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनल श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया जिसमें कि उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी सहभागिता की गई। एक हॉल में चिकित्सा विभाग राजगढ़ से आए चिकित्सकों की टीम ने गरीब बस्ती के परिवारों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया व जांच की तथा उन्हें दवाइयां भी वितरित की। इस अवसर पर लगभग 55 व्यक्तियों ने मुफ्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट व अन्य रेंडम टेस्ट भी किए गए।

  स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ आर एस माथुर, डॉ योगेश दांगी, डॉ देवाशीष, महिला डॉक्टर सहायक स्टॉफ  द्वारा सेवाएं दी गई । डॉ आर एस माथुर द्वारा एक बहुत ही कमजोर बच्चे को पूर्ण पोषण आहार आदि के संबंध में एनआरसी सेंटर राजगढ़ में दाखिल करने के लिए आंगनवाड़ी के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में श्रम विभाग राजगढ़ द्वारा भी पुनः आयुष्मान कार्ड एवं श्रम कार्ड बनाए जाने हेतु सीएससी सेंटर का सेटअप स्थापित कर 10 आयुष्मान कार्ड बनाए गए व 45 ई श्रमिक कार्ड बनाए गए। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु लगभग 78 लोगों ने पंजीयन कराया एवं ई श्रमिक कार्ड बनाए जाने हेतु लगभग 70 लोगों ने अपना पंजीयन कराया, जिनके की प्रक्रिया निरंतर जारी रही। श्रम विभाग की ओर से श्रम निरीक्षक मनोज चौहान व कंप्यूटर ऑपरेटर व सहायक स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं