संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वाहन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत 30000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी *मुख्य...
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वाहन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत 30000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी *मुख्य 2 मांगो को लेकर जिसमे 2018 में निर्मित 5 जून 2018 की संविदा नीति जिसके अनुसार समस्त संविदा कर्मचारी को नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90% वेतन दिए जाने एवम विभाग के सबसे निचले स्तर के कर्मचारी सपोर्ट स्टाफ जिनको आउट सोर्स एजेंसी में कर दिया एवम सभी निष्काशित साथियों की एनएचएम में वापसी के लिए* प्रदेश के सभी 52 जिलों में आज दिनांक *1 मई 2022 को मजदूर दिवस* पर एनएचएम कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस और साथ ही प्रेस वार्ता कर चरण बद्ध आंदोलन की संपूर्ण रूपरेखा मीडिया के माध्यम से बताई जाएगी
चरण बद्ध आंदोलन में होने वाले चरण: -
*1. दिनांक 10,11 एवम 12 मई 2022 को समस्त कर्मचारी कार्यस्थल पर कार्य करते हुए जनता से जनसमर्थन प्राप्त करेंगे।*
*2. 13 एवम 14 मई को सभी जनप्रतिनिधियों कलेक्टर महोदय एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगो के संदर्भ में बताएंगे।*
*3. 16 मई को प्रदेश के सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने काले गुब्बारे उड़ाकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे।*
*4. 18 मई 2022 को प्रदेश के सभी जिलों में रैली निकालकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जायेगा।*
*5. 19 मई 2022 को सभी जिलों के कर्मचारी ताली एवम थाली बजाकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे।*
इन सभी के बाद भी सरकार संघ की मांगो का निराकरण नहीं करती है उस स्थिति में प्रदेश के 30000 कर्मचारी *20 मई 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल* पर चले जायेंगे जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव एवम मरीजों को होने वाली असुविधाओं की जवाबदारी सरकार की होगी।
जिला अध्यक्ष, सैय्यद फ़िरोज
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला राजगढ़
कोई टिप्पणी नहीं