Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

जानिए क्या है धारा 144 और इसे क्यों लागू किया जाता है।

जानिए क्या है धारा 144 और इसे क्यों लागू किया जाता है। धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों को एक जगह पर इकठ्ठा होने से रोकना है। जान...

जानिए क्या है धारा 144 और इसे क्यों लागू किया जाता है।

धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों को एक जगह पर इकठ्ठा होने से रोकना है।
जानिए क्या है धारा 144 और इसे क्यों लागू किया जाता है ।

 मध्यप्रदेश शासन धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों को एक जगह पर इकठ्ठा होने से रोकना है । 

शासन यह धारा तब लागू करती है जब लोगों के इकट्ठा होने से कोई खतरा हो सकता है ।

 क्या धारा 144 का मतलब कर्फ्यू होता है ?

 • सेक्शन 144 और कर्फ्यू एक चीज नहीं है ।

 क्या है धारा -144 और कब लगाई जाती है ?
■ धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है । 
■ सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है ।
■ किसी तरह के सुरक्षा , स्वास्थ्य संबंधित खतरे या दंगे की आशंका हो । 
■ धारा -144 जहां लगती है , उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं । 
■ धारा लगने के बाद जरूरत पढ़ने पर इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जा सकता है । इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है ।

 - धारा 144 का उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान गैर कानूनी तरीके से इकट्ठे होने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है ।

 इसके लिए अधिकतम तीन साल कैद की सजा हो सकती है ।

 दूसरी ओर कर्फ्यू , लोगों को एक विशेष समय के लिए घर के अंदर रहने का आदेश देता है . इसलिए , अधिकारी कुछ निश्चित समय के लिए कर्फ्यू लगा सकते हैं . समय इसमें काफी महत्वपूर्ण होता है . हालाँकि , यदि आवश्यकता हो तो अधिकारी कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं . 

• यदि आप कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलना चाहते हैं , तो आपको स्थानीय पुलिस से पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होती है .


 • कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही चालू रखने की अनुमति दी जाती है । इस दौरान ट्रैफिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहती है ।

#JansamparkMP

कोई टिप्पणी नहीं