वार्ड वासियों ने नगर पालिका में दिया धरना, तालाबंदी कर लगाएं नारे– काम नहीं तो वोट नहीं राजगढ,नगर में आने वाले वार्ड नंबर 14 के...
वार्ड वासियों ने नगर पालिका में दिया धरना, तालाबंदी कर लगाएं नारे– काम नहीं तो वोट नहीं
राजगढ,नगर में आने वाले वार्ड नंबर 14 के लोगों ने आकर नगर पालिका कार्यालय में जमकर नारेबाजी कर तालाबंदी कर दी वही नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, गौरतलब है कि वार्ड नंबर 14 में लंबे समय से सड़के हो,या लाइट सभी से वार्ड वासी लंबे समय से जूझ, रहे हैं,लंबे समय से वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ टूटी फूटी सड़कें कही, नालिया,चौक, तो कहीं खंभों पर से लेम भी गायब, है इसी को लेकर समस्त वार्ड वासी आज नगर पालिका में धरने पर बैठ गए वहीं वार्ड वासियों की मांग थी कि लंबे समय से कोई विकास ना होने पर हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे किसी भी जनप्रतिनिधि को वोट नहीं दिया जाएगा हर जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय ही आश्वासन देकर चले जाते हैं चुनाव जीतने के बाद कोई भी आकर वाड की समस्याओं की तरफ देखता भी नहीं है, अब नगर पालिका केवल नरक पालिका ही रह गई है, छोटे-छोटे कामों, के लिए नगर पालिका में भटकना पड़ रहा है, नगर पालिका के कर्मचारी भी समय पर नहीं मिलते हैं, अगर वार्ड की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो फिर से तालाबंदी कर धरना दिया जाएगा,
इनका कहना है
वार्ड,की समस्याओं को लेकर नगर पालिका गंभीर है हम जल्द से जल्द इसका समाधान कर वार्ड वासियों को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे,
रवि गुप्ता सीएमओ नगर पालिका राजगढ़
लंबे समय से वार्ड में कोई काम नहीं हुआ है अब नगरपालिका भी नरक पालिका हो गई है 2 दिन में समाधान नहीं हुआ तो हम वापस से तालाबंदी करेंगे
बिट्टू वर्मा वार्ड वासी राजगढ़
कोई टिप्पणी नहीं