Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

जिला आगर मालवा में सायबर अपराधों एवं महिला संबंधी अपराधों से बचाव हेतु एक जागरुकता अभियान प्रारंभ

#अरुणिमा_जागरुकता अभियान जिला आगर मालवा में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के संयुक्त प्रयास से...

#अरुणिमा_जागरुकता अभियान

जिला आगर मालवा में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के संयुक्त प्रयास से  महिलाओं के प्रति होने वाले सायबर अपराधों एवं महिला संबंधी अपराधों से बचाव हेतु एक जागरुकता अभियान प्रारंभ किया हैं । 
     इस अभियान का नाम  आपरेशन अरुर्णिमा  दिया गया हैं । आपरेशन अरुर्णिमा  में एक जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई हैं इस आपरेशन के प्रभारी अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं सदस्य एसडीओपी आगर श्रीमति मोनिका सिंह, जिला आदिम जाति कल्याण अधिकारी आशा चौहान , महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति भारती अवास्या एवं जिला खेल अधिकारी श्रीमति शक्तिसिंह रहेंगी । 

   आपरेशन अरुर्णिमा  का उद्देश्य गांव/मोहल्ले/ गली एवं स्कूल काँलेजों  इत्यादि में जाकर बालिकाओं/ महिलाओं के मध्य सोशल मीडिया (Facebook, instagram आदि) पर अंजान व्यक्तियों द्वारा फेक प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से दोस्ती कर उनका उत्पीडन  किये जाने संबंधी जानकारी प्रदान करना हैं ।  इसके अतिरिक्त बालक/बालिकाओं एवं महिलाओं को  गुड टच बैड टच, छेडछाड , घरेलु हिंसा इत्यादि विषयों के संबंध में जागरुकता  प्रदान करना हैं  । 

    जिला प्रशासन आगर मालवा आप सभी आम नागरिकों से अपील करता हैं कि  आपके आस –पास किसी बालिका / महिला के साथ किसी भी प्रकार उत्पीडन की जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रुम, आगर (7587622800, 8719850600) अथवा आपरेशन अरुर्णिमा  में गठित कमेटी के सदस्यों को प्रदाय करने का कष्ट करें ।
 #अरुणिमा अभियान के तहत चौकी तनोडिया में sdop आगर श्री मती मोनिका सिंह द्वारा #cyber क्राइम एवं #महिला #सशक्तिकरण से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।
#आगर मालवा पुलिस

कोई टिप्पणी नहीं