आदर्श आचरण संहिता... जानिए सामान्य आचरण के बारे में... ■ किसी भी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म...
आदर्श आचरण संहिता...
जानिए सामान्य आचरण के बारे में...
■ किसी भी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो।
■ मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक , साम्प्रदायिक या जातीय भावनाओं का सहारा नहीं लिया जाना चाहिये ।
■ पूजा के किसी स्थल जैसे कि मन्दिर , मस्जिद , गिरजाघर , गुरुद्वारा आदि का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए ।
■ किसी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जाना चाहिए जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो , और न ही ऐसे आरोप लगाये जाना चाहिए जिनकी सत्यता स्थापित न हुई हो ।
■ किसी दल और उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना असत्यापित आरोपों पर आधारित नहीं की जानी चाहिए ।
#JansamparkMP
कोई टिप्पणी नहीं