Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

सोशल मीडिया के इस्तेमाल करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें

 1. सार्वजनिक खोज हेतु अपनी प्रोफाईल को लॉक करें ताकि हर कोई आपकी आईडी से कोई फोटो या अन्य सामग्री चुरा न सके ।  2. सोशल मीडिया ...




 1. सार्वजनिक खोज हेतु अपनी प्रोफाईल को लॉक करें ताकि हर कोई आपकी आईडी से कोई फोटो या अन्य सामग्री चुरा न सके । 

2. सोशल मीडिया के प्रत्येक सेशन के बाद लॉग आउट अवश्य करें ।

 3 . सोशल मीडिया क्रिडेंशियल जैसे आईडी / पासवर्ड को किसी से शेयर न करें । 

4. अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । 

5 . सोशल मीडिया पर अपने घर या पते का ज़िक्र कभी न करें ।

 6 . किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें ।

 7. सोशल मीडिया प्रोफाईल की गोपनीयता सेटिंग्स को सबसे प्रतिबंधित स्तरों पर रखें , खासकर जनता / अन्य लोगों के लिये 

8. फोटोग्राफ स्टेटस एवं कमेंट्स आदि साझा करते समय अधिकतम सावधानी रखें , ये एक साथ उपयोगकर्ताओं के बारे में पर्याप्त खुलासा कर सकते हैं । 

Social Media सायबर अपराधों से बचें , 

सोशल मीडिया के इस्तेमाल हेतु उपरोक्त बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखें 

कोई टिप्पणी नहीं