1. सार्वजनिक खोज हेतु अपनी प्रोफाईल को लॉक करें ताकि हर कोई आपकी आईडी से कोई फोटो या अन्य सामग्री चुरा न सके । 2. सोशल मीडिया ...
1. सार्वजनिक खोज हेतु अपनी प्रोफाईल को लॉक करें ताकि हर कोई आपकी आईडी से कोई फोटो या अन्य सामग्री चुरा न सके ।
2. सोशल मीडिया के प्रत्येक सेशन के बाद लॉग आउट अवश्य करें ।
3 . सोशल मीडिया क्रिडेंशियल जैसे आईडी / पासवर्ड को किसी से शेयर न करें ।
4. अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें ।
5 . सोशल मीडिया पर अपने घर या पते का ज़िक्र कभी न करें ।
6 . किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें ।
7. सोशल मीडिया प्रोफाईल की गोपनीयता सेटिंग्स को सबसे प्रतिबंधित स्तरों पर रखें , खासकर जनता / अन्य लोगों के लिये
8. फोटोग्राफ स्टेटस एवं कमेंट्स आदि साझा करते समय अधिकतम सावधानी रखें , ये एक साथ उपयोगकर्ताओं के बारे में पर्याप्त खुलासा कर सकते हैं ।
Social Media सायबर अपराधों से बचें ,
सोशल मीडिया के इस्तेमाल हेतु उपरोक्त बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखें
कोई टिप्पणी नहीं