पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेवज घाट की साफ सफाई की गई। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 को नेवज नदी घाट की साफ सफाई कार्यक्रम आयोजन ...
पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेवज घाट की साफ सफाई की गई।
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 को नेवज नदी घाट की साफ सफाई कार्यक्रम आयोजन के दौरान मीनल श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ ने पैरा लीगल वालंटियर, चाइल्डलाइन वर्कर्स, नगर पालिका के कर्मचारियों व समाजसेवियों के साथ लगभग 3 घंटे तक निरंतर स्वयं द्वारा साफ सफाई कर श्रमदान किया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त सहभागियों को समझाया कि, हमें कोई भी काम सांकेतिक तौर पर ना करते हुए परिणाम जनक दृष्टिकोण को अपनाकर करना चाहिए, जिससे कि दीर्घावधि से व्याप्त समस्या का निराकरण शीघ्र हो सके। हमारे छोटे छोटे योगदान से पर्यावरण के संतुलन में स्थिरता आ सकती है। जिससे कि, हमारी आने वाली वाभी पीढ़ी भी सुरक्षित रह पाएगी। उक्त समझाइश से प्रेरित होकर सभी उपस्थित सहभागियों द्वारा नदी के घाट की सफाई कार्य में विशेष रूचि लेकर सफाई अभियान में श्रमदान किया गया।
इसी क्रम में 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल, जंगल, जानवर, जन और जमीन के संरक्षण संबंधी पंच ज योजना अंतर्गत पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह अभियान के तहत कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के माह जून 2022 में विशेष सप्ताह आयोजित किए जाने के निर्देश के फलस्वरूप प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन में अभियान के प्रथम चरण में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं रुचि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री रितु प्रजापति के विशेष आतिथ्य तथा पैरा लीगल वालंटियर राजगढ़, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि गुप्ता व उनके विभाग के कर्मचारियों, अशासकीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्डलाइन के संचालक अरुण सातलकर एवं उनकी टीम के समन्वय से शिव मंदिर के पास नेवज नदी किनारे स्थित घाट पर व्याप्त गंदगी, जलकुंभी, कचरा प्लास्टिक बोतल आदि की साफ सफाई की गई। सफाई आयोजन के दौरान लगभग 100 व्यक्तियों का योगदान रहा।
5 जून को समूचे विश्व में पारिस्थितिक तंत्र जलवायु संरक्षण जल को दूषित होने से बचाव हेतु जल संरक्षण, जंगलों के कटाव को रोकने, जलीय जीव जंतुओं के संरक्षण, वायु प्रदूषण आदि जैसे महत्वपूर्ण तत्वों को संरक्षित रखने के उद्देश्य प्रति वर्ष पर्यावरण दिवस पर जागरूकता के तौर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मनाया जाता है। ताकि विभिन्न आयामों के माध्यम से लोग जागरूक हो सके एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता कर सकें, अन्यथा कुछ ही वर्षों में मानव सभ्यता एवं वाभी पीढ़ी को जल का अकाल, प्रदूषण युक्त वातावरण एवं असहनीय वातावरण में अपना जीवन व्यतीत करना होगा। शनै शनै हमारे चारों ओर पर्यावरण के विभिन्न महत्वपूर्ण तत्वों की सुरक्षा करनी होगी, जिसमें कि समूची मानव जाति का सहयोग आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं