Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राजगढ़ खरला नाले में स्थित सीढ़ियों की सफाई कर सौंदर्यीकरण किया गया

जीर्ण शीर्ण पहुंच मार्ग की सफाई कर सौंदर्यीकरण किया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्...



जीर्ण शीर्ण पहुंच मार्ग की सफाई कर सौंदर्यीकरण किया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह अंतर्गत एवं पंच ज अभियान के  तहत जिला राजगढ़ स्थित एसपी बंगले के सामने से राजेश्वर कन्वेंट स्कूल वाले मार्ग तक बीच का पहुंच मार्ग जोकि वर्षों से बिल्कुल जीर्ण  अवस्था में था, जिसके मध्य में एक गंदा नाला भी स्थित है। उसी पहुंच मार्ग में नीचे उतरने के लिए सीढ़ियां हैं जो कि टूटी फूटी व खराब अवस्था में हैं,उक्त को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जब एक बार भ्रमण के दौरान देखा साथ ही उक्त स्थल पर अत्यधिक गंदगी व्याप्त है व उक्त मार्ग बहुत ही खराब हालत में है, लोगों को आने जाने में परेशानी होती है व शहर के मध्य स्थित होते हुए भी जिसका सुधार नहीं हो सका है ।को पर्यावरण सप्ताह के तहत सुधार कार्य हेतु चयनित किया गया।

 दिनांक 11 जून 2022 को उक्त स्थल पर जिला जज मीनल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में एवं सचिन जैन एवं रुचि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी रितु प्रजापति के विशेष आथित्य में साफ सफाई एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उक्त सफाई अभियान में जिला जज मीनल श्रीवास्तव द्वारा श्रमदान कर पैरा लीगल वालंटियर, नगरपालिका के कर्मचारियों चाइल्ड लाइन संस्था के सदस्य का उत्साहवर्धन करते हुए सफल नेतृत्व किया। श्रमदान के माध्यम से पूर्ण रूप से साफ कर सौन्दर्यकृत किया गया। साथ ही विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित समस्त सदस्यों व जनमानस को बताया गया कि हमें, पर्यावरण का संरक्षण विभिन्न सकारात्मक उपायों को अपनाकर पर्यावरण संतुलन स्थापित करना है, ताकि आगामी आपदाओं से पृथ्वी व जलवायु का संतुलन स्थापित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं