Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

निशुल्क ऑनलाइन अल्पविराम – आनंद कार्यक्रम

*।। आनंद कार्यक्रम ।।*  " *निशुल्क ऑनलाइन अल्पविराम*  मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा   सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण ज...

*।। आनंद कार्यक्रम ।।* 
" *निशुल्क ऑनलाइन अल्पविराम* 

मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा  
सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण जीवन जीने की कला पर केंद्रित निशुल्क हैप्पीनेस प्रोग्राम *"अल्पविराम"* कार्यक्रम का आयोजन
*ज़ूम एप्प* के माध्यम से निम्नानुसार दिनांक को किया जाना है. इस इनर इंजीनियरिंग "आत्मानुभूति" कार्यक्रम से प्रतिभागियों के जीवन में काफी बदलाव हुए हैं जैसे उन्हें मानसिक शांति, तनाव मुक्ति,रिश्तो में मधुरता,अच्छा स्वास्थ्य, एकाग्रता,आनंद सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण जीवन जीने की कला आदि प्राप्ति हुई है। इस निशुल्क आनंद शिविर हेतु सीमित सीट 40 है, जो कुछ ही  शेष बची है . प्रशिक्षण के बाद *आनंद विभाग द्वारा  प्रमाण पत्र* भी प्रदान किया जाएगा। प्रथम आए प्रथम पाएं आधार पर पंजीयन कर अपनी सीट सुरक्षित करने का कष्ट करें।  ऑनलाईन अल्‍पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कार्यक्रम में पंजीयन हेतु लिंक https://www.anandsansthanmp.in/?asnid=553

 *दिनांक:-* 13 जून से 17 जून 2022 तक प्रतिदिन 90 मिनट का ऑनलाइन सत्र संचालित किया जाएगा।

 *समय :-* *शाम 6:00 pm से 07:30pm*  
संपर्क- विजय कुमार मेवाड़ा 
982675852


कोई टिप्पणी नहीं