Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राजगढ़ की अलग-अलग मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अज़हा की नमाज़,की गई मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआ।

राजगढ़ की अलग-अलग मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अज़हा की नमाज़,की गई मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआ। राजगढ़ जिले मे ईद-उल-अज़हा का प...

राजगढ़ की अलग-अलग मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अज़हा की नमाज़,की गई मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआ।

राजगढ़ जिले मे ईद-उल-अज़हा का पर्व बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया,जंहा जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्थित ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में मौसम की खराबी के चलते ईद की नमाज़ अदा की गई,जिसमे मुल्क की तरक्की व अमन चैन की भी दुआ की गई।

वंही शहर काजी सैय्यद नाजिम अली नदवी ने अंजुम कमेटी व जिम्मेदार हज़रात के द्वारा ईद- की नमाज़ की तैयारीयो के लिए किए गए इंतेज़ाम व ईद  उल-अज़हा से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि,कुर्बानी का असल मकसद अल्लाह और उसके बंदों के हुक़ूक़ यानी की अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की फरमाबरदारी करना जो हुक्म दिए गए है उन्हें पूरा करना व इंसानों की हर हाल में मदद के लिए  लिए जो दायित्व दिए गए है, उन्हें नबी-ए-पाक (SAW) के तरीकों पर पूरा करते हुए ज़िंदगी बशर करना कुर्बानी का असल मकसद है।

कोई टिप्पणी नहीं