जिला राजगढ़ पुलिस कि आम जनमानस से अपील जिला पुलिस राजगढ़ कि आम जनमानस से अपील है कि वर्तमान समय में मानसून ⛈️ पूरी तर...
जिला राजगढ़ पुलिस कि आम जनमानस से अपील
जिला पुलिस राजगढ़ कि आम जनमानस से अपील है कि वर्तमान समय में मानसून ⛈️ पूरी तरह सक्रिय हो चूका है।
⛈️ बरसात का मौसम चल रहा है। बरसात के मौसम में कही भी कभी भी अचानक तेज बरसात शुरू हो जाती है।
⛈️ बरसात में अधिक तेज पानी गिरने से नदी-नालों में तेज बहाव रहता है अतः नदी नालों के नजदीक न जाये, साथ ही उफान आने से रोड, पुल - पुलिया पर पानी आ जाता है अतः संभलकर पुल अथवा पुलिया पार करें।
🌳 कही कही तेज ओर ज्यादा बरसात के कारण पुल - पुलिया क्षतिग्रस्त हो सकती है।
🌳 क्षतिग्रस्त हो न हो लेकिन पुल-पुलिया पर पानी होने कि दशा में वाहन एवं जनमानस पुल-पुलिया पार न करें।
🏬 स्कूल जाने वाले छात्रों एवं अभिभावकों को भी हिदायत दी जाती है कि बरसात में सावधानी बरती जावे।
🔥 विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए आमजन को सचेत रहने की आवश्यकता है। विद्युत पोलोंं, लाइनों, उपकरणों से निर्धारित दूरी रखे।
⛈️ बारिश के मौसम में जमीन में नमी बढ़ जाने के कारण विद्युत पोलों, तारों व उपकरणों में करंट प्रवाहित होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को विद्युत ट्रांसफार्मर के पास, विद्युत लाइनों के नीचे हाथ ठेले, झोंपे व किसान भाईयों पशुबाड़े नहीं बनाये।
🔥साथ ही विद्युत लाइनों के नीचे व ट्रांसफार्मर के पास कोई सामाजिक आयोजन भी नहीं किए जावे।
⛈️ बरसात के दौरान बड़े ओर पुराने पेड़ के निचे खडे न होवें। आकाशिय 🌩️ बिजली ⚡️ गिरने कि आशंका रहती है।
जिले में दो बड़े बांध 🌫️है जिनमे से प्रशासन के निर्देशानुसार पानी छोड़ा जाता है। उससे भी सावधानी रखे।
*जिला राजगढ़ पुलिस सदैव आपके साथ है। 🙏*
कोई टिप्पणी नहीं