Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

जिला राजगढ़ पुलिस कि आम जनमानस से अपील

जिला राजगढ़ पुलिस कि आम जनमानस से अपील             जिला पुलिस राजगढ़ कि आम जनमानस से अपील है कि वर्तमान समय में मानसून ⛈️ पूरी तर...

जिला राजगढ़ पुलिस कि आम जनमानस से अपील

            जिला पुलिस राजगढ़ कि आम जनमानस से अपील है कि वर्तमान समय में मानसून ⛈️ पूरी तरह सक्रिय हो चूका है।

⛈️ बरसात का मौसम चल रहा है। बरसात के मौसम में कही भी कभी भी अचानक तेज बरसात शुरू हो जाती है।

⛈️ बरसात में अधिक तेज पानी गिरने से नदी-नालों में तेज बहाव रहता है अतः नदी नालों के नजदीक न जाये, साथ ही उफान आने से रोड, पुल - पुलिया पर पानी आ जाता है अतः संभलकर पुल अथवा पुलिया पार करें।

🌳 कही कही तेज ओर ज्यादा बरसात के कारण पुल - पुलिया क्षतिग्रस्त हो सकती है।

🌳 क्षतिग्रस्त हो न हो लेकिन पुल-पुलिया पर पानी होने कि दशा में वाहन एवं जनमानस पुल-पुलिया पार न करें।

🏬 स्कूल जाने वाले छात्रों एवं अभिभावकों को भी हिदायत दी जाती है कि बरसात में सावधानी बरती जावे।

🔥 विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए आमजन को सचेत रहने की आवश्यकता है। विद्युत पोलोंं, लाइनों, उपकरणों से निर्धारित दूरी रखे।

 ⛈️ बारिश के मौसम में जमीन में नमी बढ़ जाने के कारण विद्युत पोलों, तारों व उपकरणों में करंट प्रवाहित होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को विद्युत ट्रांसफार्मर के पास, विद्युत लाइनों के नीचे हाथ ठेले, झोंपे व किसान भाईयों पशुबाड़े नहीं बनाये।

 🔥साथ ही विद्युत लाइनों के नीचे व ट्रांसफार्मर के पास कोई सामाजिक आयोजन भी नहीं किए जावे।

⛈️ बरसात के दौरान बड़े ओर पुराने पेड़ के निचे खडे न होवें। आकाशिय 🌩️ बिजली ⚡️ गिरने कि आशंका रहती है।

जिले में दो बड़े बांध 🌫️है जिनमे से प्रशासन के निर्देशानुसार पानी छोड़ा जाता है। उससे भी सावधानी रखे।

*जिला राजगढ़ पुलिस सदैव आपके साथ है। 🙏*

कोई टिप्पणी नहीं