- *हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा 15 अगस्त* - *परेड ग्राउंड पर होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम* राजगढ़ । स्वतंत्रता दिवस...
- *हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा 15 अगस्त*
- *परेड ग्राउंड पर होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम*
राजगढ़। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम प्रभारी/अपर कलेक्टर कमल चंद्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। गुरुवार को कार्यक्रम प्रभारी अपर कलेक्टर के.सी. नागर ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाने हेतु विभागीय अधिकारियों को सामान्य प्रशासन से जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे होगा प्रारंभ
जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। एडीएम श्री नागर ने यह भी बताया कि जिले के सभी शासकीय, भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर विद्युत की साज-सज्जा की जाएगी।
*फ्रीडम फाईटरों का होगा सम्मान*
15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, लोक तंत्र सैनानियों एवं कारगील में शाहिद परिवारों को घर-घर जाकर साल श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। उक्त आशय का निर्णय गत दिवस आयोजित बैठक में लिया गया।
*रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित*
कार्यक्रम प्रभारी अपर कलेक्टर केसी नागर ने बताया कि कोरोना के पश्चात पहली बार 15 अगस्त का आयोजन हो रहा है। इस दौरान परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो नागरिकों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
*इन्हें सौपी कार्यक्रम की जिम्मेदारी*
- सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अपर कलेक्टर होंगे।
- बेरीकेटिंग की व्यवस्था अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जावेगी।
- मंच की व्यवस्था सहित समारोह कार्यक्रम स्थल पर नवीन एवं बड़ी साईज का ध्वज फहराया जावेगा। इसकी व्यवस्था रक्षित निरीक्षक राजगढ़ करेंगे।
- समारोह हेतु परेड संचालन एवं रिहर्सल की सम्पूर्ण व्यवस्था रक्षित निरीक्षक राजगढ़ की देखरेख में की जावेगी।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रहेंगे।
- वीआईपी बैठक की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजगढ़ रहेंगे।
- वीआईपी के पेयजल आदि की व्यवस्था परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण राजगढ़ सुनिश्चित करेंगे।
- समारोह में महिलाओं की बैठक व्यवस्था की प्रभारी जिला खेल अधिकारी राजगढ़ रहेंगी।
- पत्रकारों की बैठक व्यवस्था के प्रभारी जिला सूचना प्रकाशन अधिकारी राजगढ़ रहेंगे।
- गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था के प्रभारी जिला खनिज अधिकारी राजगढ़ रहेंगे।
- कार्यक्रम संयोजक एवं उदघोषक व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी विभाग राजगढ़ प्रभारी रहेंगे।
- स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का अभिनंदन करने की व्यवस्था संबंधित तहसीलदार करेंगे।
- पुरूस्कार वितरण व्यवस्था प्रभारी श्री कुरैशाी खाद्य अधिकारी होंगे।
*परेड ग्राउंड व्यवस्था पर एक नजर*
- पाण्डाल, कुर्सी, सोफा, माईक की व्यवस्था।
- मंच के दोनों और वाटर प्रुफ शाामियाना पर्याप्त मात्रा में लगाई जाएगी।
- नागरिकों एवं छात्राओं के लिये अस्थाई टायलेट की व्यवस्था की जाएगी।
- ग्राउंड का समतलीकरण एवं उस पर रोलर फिरवाना
- लाईनिंग हेतु चूने की व्यवस्था की जाएगी।
- बेरीकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी।
*शासकीय भवनों पर होगी विद्युत साज-सज्जा*
दिनांक 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को जिले के समस्त सरकारी भवनों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जावेगी।
- कोरोना के पश्चात पहली बार 15 अगस्त का आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि परेड ग्राउंड में 15 अगस्त का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। 15 अगस्त गरिमामय तरीके से मनाये जाने हेतु सबंधित अधिकारियों को पृथक-पृथक जिम्मेदारी प्रदाय की गई है। मैं जिला प्रशासन की ओर से आप सभी से अनुरोध करता हूं कि 15 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाये। मास्क का भी उपयोग करे। आप सभी अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराये, लाइटिंग करे और आजादी के 75वें साल पर आयोजित इस 15 अगस्त को यादगार बनाये। आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं- जय हिंद।
*कमल चंद्र नागर*
*अपर कलेक्टर, राजगढ़*
कोई टिप्पणी नहीं